Magh Budh pradosh Vrat 2024 Date Puja time Significance

February Pradosh Vrat 2024: बुधवार को बुध प्रदोष कहा जाता है. इस दिन देवों के देव महादेव यानी कि भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन शिव की अराधना करने से पापों का प्रायश्चित होता है औस सारे कष्ट दूर होते हैं. कुशाग्र बुद्धि और स्वास्थ्य के लिए कुंडली में बुध और गुरु, सूर्य का शुभ और बलवान  होना जरूरी होता है.

बुध प्रदोष व्रत के प्रताप ये तीनों ग्रह शुभ फल प्रदान करते हैं. इस साल माघ महीने में बुध प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है. आइए जानते हैं माघ महीने 2024 में आने वाले बुध प्रदोष व्रत की डेट, मुहूर्त और महत्व.

माघ बुध प्रदोष व्रत 2024 डेट (Magh Budh Pradosh Vrat 2024 Date)

माघ महीने और फरवरी माह का पहला प्रदोष व्रत 7 फरवरी 2024 को है. इस दिन बुधवार होने से ये बुध प्रदोष व्रत होगा. त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है और इस व्रत करने से संतान सुख प्राप्त होता है और जीवन के सभी संकट भी दूर होते हैं.

फरवरी का पहला प्रदोष व्रत 2024 तिथि (Magh Budh Pradosh Vrat 2024 Tithi)

पंचांग के अनुसार माघ महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 7 फरवरी 2024 को दोपहर 02 बजकर 02 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 8 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगी.

बुध प्रदोष व्रत 2024 पूजा मुहूर्त  (Budh Pradosh Vrat 2024 Muhurat)

बुध प्रदोष व्रत के दिन शिव पूजा के लिए साधक को 2 घंटे 36 मिनट का समय मिलेगा. इस दिन शाम 06.50 मिनट से रात 08.41 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है.

बुध प्रदोष व्रत महत्व

बुधवार के दिन को आने वाले प्रदोष को सौम्यवारा प्रदोष व्रत भी कहा जाता है. अपने बच्चों की बुद्धि के लिए बुध प्रदोष व्रत के दिन सुबह और शाम के समय भगवान गणेश के सामने हरी इलायची अर्पित करें और 27 बार ॐ बुद्धिप्रदाये नमः मन्त्र का सुबह शाम जाप करें तथा प्रसाद के रूप में इलायची खाएं.

Mundan Sanskar Muhurat 2024: साल 2024 में ये हैं मुंडन के लिए शुभ मुहूर्त, यहां देखें डेट और तिथि

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Source link

By jaghit