Madras High Court Jobs Answer Key Released Download From This Direct Link

Madras High Court Answer Key 2022 : मद्रास हाई कोर्ट रीडर सीनियर, सीनियर बेलीफ, जूनियर बेलीफ, जेरॉक्स ऑपरेटर, परीक्षक, पाठक, प्रोसेस सर्वर सहित कई पदों के लिए आंसर की 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. आंसर की आधिकारिक वेबसाइट mhc.tn.gov.in पर जारी कर दी गई है. जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती (Sarkari Naukri 2022) प्रक्रिया के जरिए विभिन्न रिक्तियों के कुल 1412 पद के लिए भर्तियां की जाएगी.  

जानें कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट mhc.tn.gov.in पर जाएं. 
  • फिर होम पेज पर मद्रास हाईकोर्ट आंसर की लिंक को खोलें 
  • जिला न्यायाधीश मद्रास उच्च न्यायालय आंसर की की लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब सभी आवश्यक विवरण जैसे अपना रोल नंबर और डीओबी आदि दर्ज करें. 
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें. 
  • फिर आपकी आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. 
  • उसके बाद आंसर की को आप डाउनलोड कर सकते हैं. 

वैकेंसी डिटेल्स

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त 2022 तक चली थी . इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न जिलों में रिक्त पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mhc.tn.gov.in  पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते है. 

इन पदों पर होगा उम्मीदवारों का चयन 

परीक्षक – 118 पद
पाठक – 39 पद
सीनियर बेलीफ – 302 पद
जूनियर बेलीफ – 574 पद
जेरॉक्स ऑपरेटर – 267 पद
ड्राइवर – 59 पद
प्रोसेस सर्वर – 41 पद
लिफ्ट ऑपरेटर – 9 पद
प्रोसेस राइटर – 3 पद

सैलरी डिटेल्स 

एग्जामिनर,‌ रीडर, सीनियर बायलीफ – 19500 – 71900 रुपये 
जूनियर बायलीफ, प्रोसेस सर्वर- 19000 – 69900 रुपये 
प्रोसेस राइटर, जेरॉक्स ऑपरेटर-16600 – 60800 रुपये 
लिफ्ट ऑपरेटर- 15900 – 58500 रुपये 
ड्राइवर- 19500 – 71900 रुपये 

यह भी पढ़ें- Haryana NEET PG: हरियाणा पीजी काउंसलिंग राउंड 1 की प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी, देखें चेक करें डिटेल्स

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: