Lok Sabha Election 2024 The Daily Guardian Survey Jharkhand BJP MP Sanjay Seth Report Card Performance Ranchi Constituency

Lok Sabha Election 2024 Ranchi BJP MP Report Card: अगले साल 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है, उससे पहले झारखंड के रांची लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद को लेकर लोगों से राय ली गई. सर्वे में लोगों से पुछा गया कि आप अपने सांसद से कितने संतुष्ट है? क्या दोबारा सांसद को वोट देंगे? इन सवालों पर मिले जनता का जवाब आपको देखने चाहिए. 

बीजेपी सांसद संजय सेठ झारखंड राज्य के एक महत्वपूर्ण रांची लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. संजय सेठ साल 2019 के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरे थे और वहां के लोगों ने भारी बहुमत के साथ उन्हें संसद में पहुंचाया था. 2019 चुनाव में संजय सेठ ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार सुबोधकांत सहाय को दो लाख से ज्यादा वोटो के अंतर से हराया था. 

उम्मीदवार के नाम पर वोट देंगे?
रांची के सांसद के रूप में संजय सेठ के कामकाज और संसद में उनकी भागीदारी को लेकर द डेली गार्डियन ने एक सर्वे किया है. जिसके मुताबिक, लोगों से पुछा गया कि क्या आप उम्मीदवार के नाम पर वोट देंगे. इस सवाल पर 73 फीसदी लोगों ने सांसद के नाम पर वोट देने की बात कही. वहीं 25 प्रतिशत लोगों ने नहीं में उत्तर दिया जबकि, 2 फीसदी ने नहीं पता में जवाब दिया. 

सांसद के काम से खुश हैं?
आप अपने सांसद के काम से संतुष्ट हैं? इस पर भी 73 फीसदी जनता ने माना कि वो संजय सेठ के काम से खुश हैं. जबकि 22 प्रतिशत ने सांसद से नाराज होने की बात की. वहीं 5 फीसदी लोगों ने मालूम नहीं का विकल्प चुना. 

2024 में मौजूदा सांसद को वोट देंगे?
सर्वे में पुछा गया कि आप 2024 के चुनाव में मौजूदा सांसद को वोट देंगे? इस प्रश्न पर 73 फीसदी लोगों का मानना है कि वो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वर्तमान सांसद को वोट देंगे. जबकि 22 फीसदी लोगों ने मौजूदा सांसद को वोट नहीं देने की बात कही है. मात्र 2 प्रतिशत ने मालूम नहीं का विकल्प चुना. 

सांसद का रिपोर्ट कार्ड!
बीजेपी सांसद संजय सेठ की संसद में उपस्थिति 85 फीसदी रही है. संजय सेठ ने सदन में अब तक अपनी 95 प्रतिशत भागीदारी दी हैं. उन्होंने 100 फीसदी सांसद फंड का उपयोग किया है. कुल मिलाकर संजय सेठ को 10 में से 7 रेटिंग मिला है. 

रांची संसदीय सीट का इतिहास

  • 1991-1999- राम टहल चौधरी (बीजेपी)
  • 2004-2009- सुबोध कांत सहाय (कांग्रेस)
  • 2014- रामटहल चौधरी (बीजेपी)
  • 2019- संजय सेठ (बीजेपी)

ये भी पढ़ें- India Today से India TV CNX तक, किस सर्वे में BJP Congress को कितनी सीटें

Source link

By jaghit