Lok Sabha Election 2024 Survey Big Loss For Sp Bsp And Congress In Up Bjp On Top

2024 Election Survey: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिसात बिछ चुकी है. सभी पार्टियां अपने पासे फेंकने में जुटी हुई हैं. बीजेपी की नजर सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश को फिर से साधने की है. वहीं, राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टियां सपा, बसपा और कांग्रेस भी पूरा दमखम लगा रही हैं. इस बीच जनता का मूड बताने वाला एक सर्वे आया है जिसमें बताया गया है कि लोकसभा चुनाव में किसे कितनी सीट मिलने वाली है.

सी वोटर और इंडिया टुडे ने मूड ऑफ द नेशन नाम से एक सर्वे किया है. इसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों की राय जानी गई है. सर्वे के नतीजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस के लिए बुरी खबर लाए हैं. विपक्षी दलों की सीटें इस बार कम होती नजर आ रही हैं.

2019 में साथ थे माया-अखिलेश
2024 के नतीजे जानने से पहले 2019 में क्या हुआ था, ये जान लेते हैं. लोकसभा सीटों के हिसाब से यूपी सबसे बड़ा राज्य हैं. यहां 80 लोकसभा सीटें हैं. 2019 में सपा-बसपा ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. गठबंधन के तहत सपा ने 37 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे जबकि 38 सीटें बसपा को दी गई थीं. 3 सीट राष्ट्रीय लोक दल को दी गईं. गठबंधन ने कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली अमेठी और रायबरेली सीट पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे.

2019 में गठबंधन को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन जब नतीजे आए तो एक बार फिर से मोदी लहर दिखाई दी थी. 80 में से 64 सीटें बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खाते में गई थी. बसपा को 10 लोकसभा सीटों पर जीत मिली जबकि सपा ने 5 सीटें जीतीं. कांग्रेस ने अलग चुनाव लड़ा था और उसे सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी अपनी पारंपरिक अमेठी सीट भी नहीं बचा सके. आरएलडी का खाता भी नहीं खुला.

2024 को लेकर क्या कह रहा सर्वे?
2024 के चुनाव को लेकर सी वोटर के ताजा सर्वे में सपा-बसपा कांग्रेस के लिए पिछली बार से भी कम सीटें मिलती दिख रही हैं. सर्वे के मुताबिक 70 सीटें एनडीए के खाते में जाती दिख रही हैं. पिछली बार के मुकाबले एनडीए को 6 सीटों का फायदा हुआ है. एजेंसी ने 6 महीने पहले भी ऐसा ही सर्वे किया था. अगस्त 2022 में किए गए सर्वे में भी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 70 सीट मिलती दिखाई गई थी.

सर्वे में विपक्षी दलों के लिए सिर्फ 10 सीटें छोड़ी गई हैं. हालांकि, इसमें यह नहीं बताया गया है कि अलग-अलग दलों को कितनी सीटें मिल रही हैं लेकिन इतना तो साफ है कि तीन प्रमुख दलों को इन्हीं 10 सीटों में संभावना दी गई है. 

आज चुनाव हुए तो किसकी बनेगी सरकार
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि आज चुनाव हुए तो किसकी सरकार बनेगी. इसमें सबसे ज्यादा लोगों ने एनडीए को पसंद बताया. सर्वे के मुताबिक एनडीए को लोकसभा चुनाव में 298 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. बीजेपी को 284 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 2019 के मुकाबले एनडीए की सीटें कम हुई हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 353 सीट मिली थी. 

वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को फायदा होता दिखा है. यूपीए पिछली बार के दो अंकों वाले आंकड़े से काफी आगे निकल गया है और उसे 153 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. 2019 में यूपीए गठबंधन को 91 सीट मिली थी.

यह भी पढ़ें

BJP के लिए बुरी खबर, बिहार में चलेगा UPA का मैजिक! 2024 में 2019 से 25 गुना ज्यादा सीटें, सर्वे में खुलासा

Source link

By jaghit