Leo Box Office Collection Day 19 Thalapathy Vijay Film Earn 2 Crore 50 Lakh On Third Monday

Leo Box Office Collection Day 19:  थलपति विजय और डायरेक्टर लोकेश कनगराज की ‘लियो’ ने सिनेमाघरों में खूब गर्दा उड़ाया है. रिलीज के पहले दिन से ही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इसी के साथ इस फिल्म ने जमकर नोट भी कमाए. फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. हालांकि अब ‘लियो’ की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है. बावजूद इसके विजय की फिल्म अपने कलेक्शन में करोड़ों जोड़ रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘लियो’ ने रिलीज के 19वें दिन कितनी कमाई की है?

‘लियो’  ने रिलीज के 19वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘लियो’ साल 2023 की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म है. थलपति विजय की इस एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है और कईं रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. फिलहाल ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. हालांकि अब ‘लियो’ की कमाई में गिरावट भी दर्ज की जा रही है बावजूद इसके ये 350 करोड़ के आंकड़े को पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है. ‘लियो’  के तीसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने तीसरे फ्राइडे 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि तीसरे शनिवार फिल्म की कमाई 4.15 करोड़ रुपये रही. तीसरे रविवार ‘लियो’  ने 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’  ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंडे को 2.25 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘लियो’  की 19 दिनों की कुल कमाई अब 331.00 करोड़ रुपये हो गई है.

350 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही ‘लियो’
घटती कमाई के बावजूद ‘लियो’ की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनी हुई है. फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है और इसी के साथ अब ये तेजी से 350 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है. इस फिल्म ने 330 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन पहले ही कर लिया है. ऐसे में अब दिवाली की छुट्टियां भी आ रही हैं जिसके देखते हुए फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर उछाल आने की उम्मीद है. फिलहाल सभी की निगाहें ‘लियो’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: जब Amrita Rao के हाथ से निकल गए थे Hrithik Roshan और Salman Khan की फिल्मों के ऑफर, बाद में हुआ था एक्ट्रेस को पछतावा

Source link

By jaghit