​Lecturer Jobs Apply For 247 Posts Soon At Tspsc.gov.in

TSPSC Lecturer Vacancy: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है.  तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार राज्य में पॉलिटेक्निक लेक्चरर के बम्पर पद पर भर्तियां की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उन्हें आधिकारिक साइट tspsc.gov.in पर जाना होगा. ये अभियान 4 जनवरी तक चलेगा.

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग पॉलिटेक्निक लेक्चरर के 247 पद पर भर्ती के लिए ये अभियान चला रहा है. अभियान के तहत अलग-अलग विषयों के लेक्चरर के पद भरे जाएंगे. जो इस प्रकार हैं-

  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग : 15 पद
  • बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग : 3  पद
  • केमिकल इंजीनियरिंग : 1  पद
  • सिविल इंजीनियरिंग : 82  पद
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग : 24  पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग : 41  पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग : 1  पद
  • जूते प्रौद्योगिकी : 5  पद
  • लेटर प्रेस (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी) : 5  पद
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग : 36  पद
  • धातु विज्ञान : 5  पद
  • पैकेजिंग प्रौद्योगिकी : 3  पद
  • टेनेरी : 3  पद
  • कपड़ा प्रौद्योगिकी : 1  पद
  • आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग : 4  पद
  • फार्मेसी : 4  पद
  • भूविज्ञान : 1  पद
  • रसायन विज्ञान : 8  पद
  • भौतिकी : 5 पद

आवश्यक योग्यता
इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग बीई/बीटेक/बीटेक/बीएससी/बी.आर्क/बी.फार्मेसी या संबंधित विशेषज्ञता में समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए.

उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

News Reels

इतनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को  56,100 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा.

ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन  लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जिसका आयोजन मई/जून 2023 के महीनों में आयोजित होने की संभावना है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 

​​PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में निकली इन पद पर वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link