Khel Khel Mein Box Office Collection Day 19: अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘खेल खेल में’ रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है. दरअसल इस फिल्म को स्त्री 2 के साथ रिलीज होने का इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा कि ये फ्लॉप ही हो गई. फिल्म रिलीज के पहले दिन से लेकर आज तक एक बार भी डबल डिजीट में कमाई नहीं कर पाई उल्टा इसके कलेक्शन का ग्राफ गिरता ही चला गया. हालांकि फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब पसीना बहा रही है और रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी पहुंच चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘खेल खेल में’ ने रिलीज के 19वें दिन कितनी कमाई की है?
‘खेल खेल में’ ने रिलीज के 19वें दिन कितना किया कलेक्शन?
अक्षय कुमार का करियर कोविड के बाद से पटरी से उतरा हुआ है. एक्टर की ओएमजी 2 और सूर्यवंशी को छोड़कर तमाम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हैं. इस साल भी अब तक अक्षय की तीन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. इनमें ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. उम्मीद थी कि ‘खेल खेल में’ अक्षय के करियर को सहारा दे पाएगी लेकिन इस फिल्म ने भी धोखा दे दिया और ये भी बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिरी. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिव्यू मिला था लेकिन फिल्म टिकट खिड़की पर परफॉर्म नहीं कर पाई. रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद भी ये अपना आधा बजट वसूलने से कई करोड़ दूर है.
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘खेल खेल में’ ने रिलीज के पहले हफ्ते मे 19.35 करोड़ कमाए और दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 6.75 करोड़ रुपये रहा. वहीं तीसरे हफ्ते के तीसरे शुक्रवार ‘खेल खेल में’ ने 65 लाख तीसरे शनिवार 1.15 लाख और तीसरे रविवार 1.35 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे मंडे की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘खेल खेल में’ ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 0.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘खेल खेल में’ की 29 दिनों की कुल कमाई अब 29.75 करोड़ रुपये हो गया है.
‘खेल खेल में’ के लिए आधा बजट निकालना नामुमकिन
‘खेल खेल में’ बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. बावजूद इसके 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म के लिए अपना आधा बजट निकालना भी नामुमकिन लग रहा है. यहां तक कि फिल्म के लिए 30 करोड़ का आंकड़ा छूना भी नाकों चने चबाना जैसा हो गया है. फिलहाल फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर अपने आखिरी दिनों में ही लग रही है. देखने वाली बात होगी कि ‘खेल खेल में’ और कब तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहती है.
बता दें कि ‘खेल खेल में’ का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. फिल्म ने अक्षय कुमार, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, फरदीन खान, प्रज्ञा जयसवाल और आदित्य सील ने अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें:-टीवी की ‘चंद्रकांता’ ने अक्षय कुमार संग की थी फिल्म, हॉलीवुड में भी किया काम,लेकिन एक विवाद के बाद नहीं मिला काम