Khalistani Supporter Amritpal Singh Punjab Police Campaign 5th Day To Arrest Amritpal Singh His Latest Video

Amritpal Singh Latest Update: पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और उसके संगठन वारिस पंजाब दे के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. पंजाब पुलिस अब तक वारिस पंजाब दे से जुड़े करीब 154 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. हालांकि अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. वह बीच में पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा है.

इस बीच अमृतपाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कार और अपना लुक बदल बाइक पर बैठकर भागता दिख रहा है. पंजाब पुलिस बुधवार (22 मार्च) को पांचवें दिन अमृतपाल सिंह को अरेस्ट करने के मकसद से अभियान जारी रखेगी. आइए जानते हैं कि अब तक इस मामले में कब, क्या हुआ?

पहला दिन (18 मार्च)

18 मार्च से ही पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत की थी. पहले दिन की कार्रवाई काफी टेंशन वाली थी.

  • पुलिस ने शनिवार यानी 18 मार्च को जालंधर के रास्ते में अमृतपाल सिंह के गांव जल्लूपुर खेड़ा के बाहर जाल बिछाया. पुलिस उसके गांव छोड़ने का इंतजार कर रही थी. जब अमृतपाल को यह पता लगा तो वह भागने में जुट गया.

  • अमृतपाल अपना काफिला लेकर गांव से भागने लगा. उसके काफिले में तीन एसयूवी और बीच में उसकी मर्सिडीज कार थी.

  • 60 गाड़ियों के काफिले से पुलिस ने जालंधर के पास शाहकोट-मलसियां रोड पर अमृतपाल सिंह को घेर लिया.

  • काफिले के सामने चल रही दो कारों में से अमृतपाल सिंह के सात सशस्त्र गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

  • हालांकि तीसरी कार में मौजूद अमृतपाल सिंह मौके का फायदा उठाकर वहां से तेजी से भागने में सफल रहा.

  • अमृतपाल सिंह के भागने का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह किसी तरह भागता और अपने समर्थकों से जुटने का इंतजार करता दिख रहा है.

दूसरा दिन (19 मार्च)

अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने रविवार (19 मार्च) को भी अभियान जारी रखा.

  • अपने अभियान के दूसरे दिन पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पंजाब में सोमवार तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया था.

  • पुलिस ने 19 मार्च तक अमृतपाल सिंह के 112 लोगों को गिरफ्तार किया. अमृतपाल सिंह के साथियों के पास से 7 अवैध हथियार, 300 से अधिक बुलेट, 3 गाड़ियां बरामद की गईं थीं.

  • पुलिस ने अमृतपाल सिंह के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी उर्फ सरबजीत सिंह कलसी को गिरफ्तार किया. कलसी के फोन और उससे जुड़े लोगों के फोन में पाकिस्तान के नंबर मिले. इनमें से कुछ नंबर आईएसआई के हो सकते हैं.

  • अवैध हथियार मामले में अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने एक और FIR दर्ज की.

  • इस बीच अमृतपाल सिंह और खालिस्तान समर्थकों ने रविवार (19 मार्च) को लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ की और तिरंगे को नीचे उतार दिया. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर भी खालिस्तानी समर्थकों ने हमला किया.

  • अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले संगठन से जुड़े चार सदस्यों को पंजाब से गिरफ्तार करने के बाद रविवार को असम के डिब्रूगढ़ लाया गया. पुलिस ने बताया कि अमृतपाल के संगठन के चार गिरफ्तार सदस्यों को एक विशेष विमान से डिब्रूगढ़ ले जा गया. 

तीसरा दिन (20 मार्च)

पंजाब पुलिस को अभियान के तीसरे दिन बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस के पास अमृपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने सरेंडर किया.

  • अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर किया. ये लोग अमृतपाल की कार में बैठकर सरेंडर करने पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल के साथ ये दोनों लोग भी इसी मर्सिडीज कार से भागे थे.

  • हरजीत सिंह से एक 32 बोर की पिस्टल और एक लाख रुपए बरामद हुए.

  • केंद्रीय एजेंसियां ये जांच में जुटी कि दुबई से सीधे पंजाब आने की बजाय अमृतपाल जॉर्जिया क्यों गया था? उसके आईएसआई (ISI) कनेक्शन की भी जांच शुरू हुई.

  • पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके कुछ समर्थकों पर एनएसए लगा दिया.

चौथा दिन (21 मार्च)

अभियान के चौथे दिन बहुत कुछ हुआ. हालांकि पुलिस को अब भी अमृतपाल सिंह की तलाश है.

  • भारत में खालिस्तानी समर्थकों के ट्विटर अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया. ब्लॉक अकाउंट्स में कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह का ट्विटर अकाउंट भी शामिल है.

  • पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, ”80 हजार जवान क्या कर रहे हैं? अबतक अमृतपाल सिंह फरार है. ये पंजाब पुलिस की खुफिया नाकामी है.”

  • इस पूरे मामले में पंजाब पुलिस की कार्रवाई को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पहली बार सामने आए और कहा कि पुलिस की सख्ती आगे भी जारी रहेगी. वहीं, दिल्ली के सीएम ने भी मीडिया में आकर इस मामले में भगवंत मान सरकार की तरफ से की जा रही कार्रवाई की सराहना की.

  • पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के दो और साथियों को असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया.

  • इस बीच अमृतपाल सिंह से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह टोल प्लाजा पर कार की अगली सीट पर दिखाई दे रहा है. सिंह को एक टोल बूथ से सामने आई सुरक्षा फुटेज में कार में देखा जा सकता है.

  • इसके बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें वह मर्सिडिज कार छोड़कर ब्रेजा कार और फिर ब्रेजा कार से निकलकर अपने लुक में कुछ बदलाव करके एक बाइक पर बैठकर जाता दिखा.

  • पुलिस ने अमृतपाल सिंह के अलग-अलग हुलिया वाली तस्वीरें जारी कीं और लोगों से अपील की कि कहीं भी इसकी कोई सूचना मिले तो फौरन पुलिस को जानकारी दें.

ये भी पढ़ें

Amritpal Singh Latest Video: अमृतपाल सिंह का नया वीडियो आया सामने, कपड़े बदलकर कार से भागता दिखा, बाइक की भी आई तस्वीर

Source link

By jaghit