Khalistan Supporter Amritpal Singh In Punjab He Run Away Again Police Searching Him

Amritpal Singh in Punjab: पंजाब पुलिस को कई दिनों से चकमा दे रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. मंगलवार को पहले एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें अमृतपाल सिंह दिल्ली के लक्ष्मी नगर में घूमता दिख रहा है. वहीं मंगलवार देर रात खबर आई कि भगोड़ा अमृतपाल सिंह पंजाब में है.

रिपोर्ट के मुताबिक, वह होशियारपुर में है और पुलिस को चकमा देकर फिर से निकल गया है. दूसरी तरफ पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए मंगलवार देर रात फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर घेराबंदी तेज़ कर दी है. सूत्रों के अनुसार, होशियारपुर में एक इनोवा कार देखी गई, जिसमें अमृतपाल के होने का शक था. दावा किया जा रहा है कि जब पुलिस ने सूचना के बाद उसे घेरने की कोशिश की तो अमृतपाल कार छोड़कर गांव में भाग गया.

अचानक इंटेलिजेंस से मिली सूचना

रिपोर्ट के अनुसार, जिस इनोवा कार में अमृतपाल के होने के शक जताया गया था, वह कार मरनियां कलां के पास फगवाड़ा-होशियारपुर हाइवे के पास मिली. इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दी है. यहां के गांवों और खेतों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बताया गया है कि इंटेलिजेंस को कहीं से यह सूचना मिली थी कि अमृतपाल होशियारपुर में है. हालांकि अभी पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी है कि उसे यह इनपुट कहां से मिला है.

पंजाब में फिर होने की खबर से उठ रहे कई सवाल

वहीं अमृतपाल सिंह के फिर से पंजाब में होने की खबर कई सवाल भी खड़े कर रही है. दरअसल, यह बात समझ से परे है कि जब वह पंजाब से बाहर निकल गया था तो आखिर वापस पंजाब क्यों आया है. चर्चा इस बात की भी हो रही है कि हो सकता है, अमृतपाल सिंह सरेंडर कर दे. दरअसल, अमृतपाल के चाचा भी पहले भागे थे, लेकिन बाद में सरेंडर कर दिया था. यही नहीं, पुलिस ने 18 मार्च से अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. तब अमृतपाल सिंह फरार हुआ, लेकिन पुलिस ने उसके जिन साथियों को पकड़ा, उनसे अमृतपाल सिंह को लेकर ठोस पूछताछ किए बिना ही उन्हें असम की जेल भेज दिया गया. ऐसे में इस पूरे घटनाक्रम पर कई सवाल उठते हैं.

दिल्ली में होने का भी फुटेज आया है सामने

इससे पहले मंगलवार को अमृतपाल सिंह का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जो दिल्ली का था. इसमें पुलिस से बचने के लिए अमृतपाल सिंह बिना पगड़ी के नजर आ रहा है. उसने सनग्लासेस लगाए हुए थे और डेनिम जैकेट पहनी थी. सीसीटीवी क्लिप में उसका सहयोगी पापलप्रीत सिंह भी नजर आ रहा है. दोनों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब पहन रखा था. दिल्ली का ये सीसीटीवी वीडियो 21 मार्च का है. पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को पंजाब में अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी और अमृतपाल उसके बाद से फरार है. अमृतपाल सिंह और पापलप्रीत सिंह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के रास्ते दिल्ली आए थे. दिल्ली की स्पेशल सेल के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि जो व्यक्ति फुटेज में दिख रहा है, वो अमृतपाल ही है. वह लक्ष्मी नगर में एक घर में आया था और फिर यहां से चला गया. स्पेशल सेल ने इस संदर्भ में उस घर के सदस्य से पूछताछ भी की है.

ये भी पढ़ें

Atique Ahmed Exclusive: अतीक अहमद ने abp न्यूज़ से कहा, ‘मैं निर्दोष हूं, पूरा केस फर्जी है’

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: