Karnataka Girl Admitted In ICU After Beautician Makeup For Bridal Marriage

Karnataka Girl Makeup Case: अपनी शादी में अच्छा दिखना हर किसी दूल्हे और दुल्हन का सपना होता है. इसके लिए मेकअप भी किया जाता है. ब्राइडल मेकअप कितना महंगा होता है ये बात भी किसी से छिपी नहीं है. वहीं, एक युवती को अपनी शादी के लिए मेकअप कराना ही उसे भारी पड़ गया. हालत ये हो गई है कि उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. मामला कर्नाटक का है.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, कर्नाटक के हासन में मेकअप के बाद युवती का चेहरा इस कदर बिगड़ गया, कि उसे इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराना पड़ा. वहीं उसकी शादी पोस्टपोन हो गई. मामले सामने आने पर युवती का मेकअप करने वाली ब्यूटीशियन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. खास बात ये है कि पीड़ित ने जहां पर अपना मेकअप कराया वो एक हर्बल ब्यूटी पार्लर था.  

नए मेकअप प्रोडक्ट्स का दिया लालच

हासन के अरसीकेरे शहर में हुई यह घटना शुक्रवार को सामने आई. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता जजूर गांव की रहने वाली है. पीड़िता ने 10 दिन पहले कस्बे के गंगाश्री हरबल ब्यूटी पार्लर एंड स्पा में अपना मेकअप करवाया था. मेकअप के बाद पीड़िता का चेहरा इस कदर सूज गया कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ाना.

ब्यूटीशियन गंगा ने पीड़िता को बताया कि उसने नए तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स उसके चेहरे पर लगाए हैं. मेकअप के बाद पीड़िता को एलर्जी हो गई और चेहरा इस कदर बिगड़ गया कि उसकी शादी पोस्टपोन कर दी गई है. फिलहाल, अरसीकेरे सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. आरोपी ब्यूटीशियन को पुलिस ने समन भी भेजा है.

वहीं, अगर इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो ये शादी दूल्हे की तरफ से कैंसिल की गई. ये भी बताया गया है कि युवती कुछ नया ट्राई करना चाहती थी. इसी के तहत उसने पहले फाउंडेशन लगाया और फिर बाद में स्टीम भी ली. इसके परिणामस्वरूप उसका चेहरा जलकर काला पड़ गया और सूज गया.

ये भी पढ़ें: Makeup Hacks: इन मेकअप हैक्स को कभी भी न करें ट्राई, खासकर लड़कियां सावधान!

Source link

By jaghit