Karnataka Election 2023 Rahul Gandhi Satyamev Jayte Event Postpoed Now With Pm Modi Event

Karnataka Assembly Election 2023: चुनावी राज्य कर्नाटक में 9 अप्रैल को दो महाबली आमने-सामने होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलग-कार्यक्रमों के लिए राज्य में पहुंचने वाले हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सत्यमेव जयते कार्यक्रम टालकर 9 अप्रैल को कर दिया गया है. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.

हाल ही में लोकसभा से अयोग्य करार दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 5 अप्रैल को कोलार में सत्यमेव जयते कार्यक्रम होना था, लेकिन इसे टाल दिया गया है. अब इस कार्यक्रम को 9 अप्रैल को कर दिया गया है. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोजेक्ट टाइगर के लिए गोल्डन जुबली सेलीब्रेशन को लॉन्च करने के लिए मैसूर में मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस ने जानबूझकर चुनी 9 अप्रैल की तारीख

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए 9 अप्रैल की तारीख इसलिए ही चुनी है, क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मैसूर में रहेंगे. बता दें, चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य में 10 मई को एक ही चरण में मतदान होना है. चुनाव परिणाम 13 मई को जारी होंगे.

पार्टी के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने कोलार में संवाददाताओं से कहा, “अदालत द्वारा भाषण के लिए दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य कर दिया गया. इसी वजह से पार्टी ने कोलार से संविधान को बचाने के लिए अपनी लड़ाई शुरू करने का फैसला किया है.” उन्होंने आगे कहा कि भारत में जो हो रहा है उसने यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या यह अभी भी एक लोकतांत्रिक देश है.

कोलार में ही दिया था मोदी सरनेम वाला बयान

रोचक बात ये है कि कोलार ही वो जगह है, जहां पर 2019 के चुनाव अभियान के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाला बयान दिया था. यहां दिए बयान को लेकर ही गुजरात की सूरत कोर्ट में राहुल गांधी के ऊपर आपराधिक मानहानि का मुकदमा किया गया था, जिसमें अदालत ने कांग्रेस नेता को दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई थी. हालांकि, उन्हें उसी दिन जमानत सुनाई गई थी. 

सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद 24 मार्च को ही राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दे दिया गया. लोकसभा सचिवालय ने एक नोटिस के माध्यम से ये जानकारी दी. 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुना गया था.

यह भी पढ़ें

‘कब तक हिंदू समुदाय पर हमले करती रहेंगी ममता’, रामनवमी पर हिंसा के बाद बोलीं स्मृति ईरानी

Source link

By jaghit