Karnataka Assembly Elections 2023: Mallikarjun Kharge Said Our MLAs Get Stolen Congress Will Have To Win More Seats | Karnataka Election 2023: 'हमारे MLA की चोरी न हो, इसलिए उनका ज्यादा स्टॉक रखना होगा'

Mallikarjun Kharge On Karnataka Election 2023: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस बार कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ही जीत रही है. हमारी पूरी तैयारी है. उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में हमारे लिए महज करो के हालात हैं. उन्होंने शनिवार (22 अप्रैल) को इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में बातें कहीं. इस मंच से उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

‘बीजेपी प्रेशर बनाकर काम करती है’

इस दौरान कांग्रेस नेता खरगे ने कहा कि हम बेहतर होने की कोशिश करेंगे, क्योंकि कभी-कभी हमारे MLA चोरी हो जाते हैं. इससे पार पाने के लिए हमें अधिक से अधिक सीटें जीतना जरूरी है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि प्रेशर बनाकर बीजेपी ऐसा काम करती हैं. खरगे ने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, गोवा, मध्य प्रदेश में बीजेपी ने यही किया है.

चोरी नहीं हो, इसलिए हमें एमएलए का अधिक स्टॉक रखना चाहिए. उन्होंने दावे के साथ कहा कि  जितना लोग सोच रहे हैं हमें उससे कहीं अधिक सीटें जीतनी होंगी. खरगे ने तंज किया कि कोई डरता नहीं है, लेकिन चोर आएंगे सोचकर कोई कोई चाबी रखकर तो नहीं जाता है न.

‘हमें जीत का यकीन है’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कहा कि हमारे कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हम जीतेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया में कोई फासला नहीं है. हमें जीत का यकीन है. उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक की आवाम अब भ्रष्ट सरकार से ऊब चुकी है. उन्होंने सवाल किया कि आप बताएं बीजेपी की कौन सी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं? अहम विकास परियोजनाएं कांग्रेस ने शुरू की थीं. उन्होंने कहा कि यहां की डबल इंजन सरकार का इंजन बर्बाद हो गया है.

‘मैं संख्या में यकीन नहीं रखता’

उन्होंने कहा कि कर्नाटक आपके (बीजेपी) लिए किला है तो क्या ये करो या मरो है? उन्होंने कहा कि हमारे लिए महज करो है मरो नहीं. हम बेहतरीन काम और प्रदर्शन करेंगे, हम लक्ष्य पूरा करेंगे और जीत भी हासिल करेंगे. आज के हालातों में हमारे लोग राज्य से लेकर बूथ लेवल तक दिन-रात काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा मैं संख्या पर यकीन नहीं रखता, क्योंकि ये चुनाव है. हम बहुमत से जीतेंगे.

‘आलाकमान के फैसले से तय होगा सीएम’

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में पार्टी के जीत हासिल करने और उसके बाद वहां मुख्यमंत्री के चुनाव पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि हाईकमान जो फैसला लेगा उसके आधार पर सीएम तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कहा कि आलाकमान में सभी नेता हैं. सोनिया गांधी है राहुल गांधी हैं.

हंस कर टाल गए खुद के सीएम बनने का सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे खुद के सीएम बनने का सवाल हंसकर टाल गए. उन्होंने कहा कि वो कर्नाटक में सीएम पद के उम्मीदवार नहीं है, बल्कि उनके पास राज्यों में मुख्यमंत्री बनाने की शक्ति है. उन्होंने आगे कहा, “मै अपनी पोजिशन कम नहीं करना चाहता.” लोग मेरा नाम लेते हैं, लेकिन में राज्य की राजनीति में दिलचस्पी नहीं रखता.

ये भी पढ़ें: ‘Karnataka Election 2023: ‘बीजेपी हमें तोड़ देगी…’ कर्नाटक चुनाव से पहले खरगे बोले- कांग्रेस को 150 सीटें जीतनी होंगी

Source link

By jaghit