Karnataka Assembly Election 2023 Rahul Gandhi Confident Of Congress Comeback Asks State Unit To Be Careful Of BJP Stealing Next Govt

Rahul Gandhi Karnataka Visit: राहुल गांधी ने रविवार (16 अप्रैल) को विश्वास जताया कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने 150 से ज्यादा सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की पार्टी नेताओं से अपील की, साथ ही पार्टी की प्रदेश इकाई को बीजेपी से सावधान रहने के लिए कहा.

लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए गए पूर्व सांसद राहुल गांधी चुनावी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए कारोबारी गौतम अडानी पर हमला बोला और उद्योगपति को ‘भ्रष्टाचार का प्रतीक’ बताया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कोलार में अडानी और पीएम मोदी पर प्रहार किया.

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कोलार में ही राहुल ने ‘मोदी’ उपनाम (सरनेम) को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया गया और पिछले महीने उनकी संसद की सदस्यता भी चली गई.

राहुल ने खरीदी नंदिनी ब्रांड की आइसक्रीम 

बेंगलुरु में राहुल ने नंदिनी ब्रांड की आइसक्रीम खरीदी और इस ब्रांड को ‘कर्नाटक का गौरव’ बताया. उन्होंने कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के प्रमुख ब्रांड नंदिनी को ‘सर्वश्रेष्ठ’ भी बताया. नंदिनी बनाम अमूल विवाद के बीच उनके इस बयान को अहम माना जा रहा है. गुजरात के अमूल की ओर से इस ब्रांड के अधिग्रहण की आशंका के बीच कांग्रेस नेता ने यह कदम राज्य में पार्टी नेताओं के घरेलू डेयरी ब्रांड का पुरजोर समर्थन करने के मद्देनजर उठाया है.

कांग्रेस नेताओं से ये बोले राहुल

यहां अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि कर्नाटक में पार्टी के पक्ष में एक मजबूत अंदरूनी लहर है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कम से कम 150 सीट पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश की संस्थाओं पर नफरत, हिंसा और हमलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी से भारत के विचार की रक्षा करना पार्टी के लोगों का कर्तव्य है.

राहुल ने इंदिरा गांधी भवन का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘हममें से ज्यादातर लोग जानते हैं कि नफरत और हिंसा, संस्थाओं पर हमले के मामले में बीजेपी देश के लिए क्या कर रही है. ये ऐसी चीजें हैं जो सभी को दिखाई दे रही हैं.’’

‘मुझे विश्वास है कि पार्टी…’

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की संभावनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अभी हम कर्नाटक चुनाव लड़ रहे हैं और मैं यह देखकर काफी खुश हूं कि कांग्रेस के पक्ष में बहुत मजबूत लहर है.” उन्होंने कहा, ”मुझे विश्वास है कि पार्टी चुनाव जीतने जा रही है.’’

‘वे अगली सरकार को भी चुराने का प्रयास करेंगे’

राहुल ने संकेत दिया कि इस चुनाव में करीबी मुकाबले पर्याप्त नहीं होंगे और राज्य के नेताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि पार्टी विधानसभा की कुल 224 सीट में से कम से कम 150 सीट पर जीत हासिल करे. उन्होंने कहा, ‘‘हमें 150 सीट पर चुनाव जीतना है क्योंकि बीजेपी एक भ्रष्ट संगठन है. बीजेपी के पास भारी मात्रा में धन है जिसे उसने कर्नाटक के लोगों से चुराया है और वे (बीजेपी) अगली सरकार को भी चुराने का प्रयास करेंगे.’’

बोम्मई सरकार पर बरसे राहुल, अडानी-पीएम मोदी को लेकर ये कहा

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकारों में से एक बताते हुए राहुल ने कहा कि इस सरकार पर ‘40 प्रतिशत सरकार’ का ठप्पा लगा हुआ है. कोलार में उन्होंने अडानी और प्रधानमंत्री पर हमला किया और उद्योगपति के साथ पीएम मोदी का ‘संबंध’ जानना चाहा. राहुल ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि अडानी से आपके क्या संबंध हैं, जिन्हें भारत में हवाई अड्डे दिए जा रहे हैं. उन्हें अनुबंध देने के लिए नियम बदल दिए गए. क्या नियम बदले गए?’’

उन्होंने कहा कि वह अडानी की फर्जी कंपनियों से जुड़े 20,000 करोड़ रुपये का मुद्दा उठा चुके हैं और सवाल किया कि यह पैसा कहां गया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपने दिल से अडानी की मदद की तो हम (कांग्रेस) दिल से गरीबों, बेरोजगार युवकों और महिलाओं की मदद करेंगे.’’

‘मैं डरने वाला नहीं’

राहुल ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री 2011 के जातिवार जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करेंगे और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने की भी मांग की.  राहुल ने ‘जय भारत’ नामक कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा, ‘‘मुझे संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया. वे (केंद्र सरकार) सोचते हैं कि वे मुझे हटाकर और धमकाकर डरा देंगे. मैं डरने वालों में से नहीं हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब तक मुझे जवाब नहीं मिलता, मैं यह सवाल पूछता रहूंगा. आप मुझे अयोग्य ठहराएं, मुझे जेल में डाल दें या जो चाहें करें, मैं डरने वाला नहीं हूं.’’

यह भी पढ़ें- Karnataka Election: अमूल बनाम नंदिनी विवाद के बीच राहुल गांधी पहुंचे नंदिनी स्टोर में, पीएम मोदी पर बोला हमला

Source link

By jaghit