JIPMER Nursing Officer Recruitment: नर्सिंग की फील्ड में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए जेआईएमपीईआर पुडुचेरी (JIMPER) में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर वैकेंसी निकली हैं. इस पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता jipmer.edu.in है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर के कुल 433 पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 07 नवंबर 2022 से शुरू हो गई है. इसलिए अगर आप भी इच्छुक और योग्य हों तो और देर न करें.
क्या है लास्ट डेट
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के नर्सिंग ऑफिसर पद पर आवेदन की प्रक्रिया चालू है और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 01 दिसंबर 2022 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.
जरूरी तारीखें
जेएमआईपीईआर के नर्सिंग ऑफिसर पद पर आवेदन आरंभ होने की तारीख – 07 नवंबर 2022
जेएमआईपीईआर के नर्सिंग ऑफिसर पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख – 01 दिसंबर 2022
जेएमआईपीईआर के नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख – 10 दिसंबर 2022
जेएमआईपीईआर के नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए लिखित परीक्षा के आयोजन की तारीख – 18 दिसंबर 2022
क्या है योग्यता और कैसे होगा चयन
जेएमआईपीईआर के नर्सिंग ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के विषय में आधिकारिक नोटिस से पता किया जा सकता है. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा 90 मिनट की होगी जिसमें 100 मल्टीपलच्वॉइस क्वैश्चन आएंगे. एक प्रश्न 04 अंक का होगा.
कितना है आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1500 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी कैटेगरी को शुल्क के रूप में 1200 रुपए देने होंगे. पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली भर्ती के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI