LG Manoj Sinha On Target Killing: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने शोपियां (Shopian) में गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या की निंदा करते हुए इस घटना को बर्बर करार दिया. एलजी मनोज सिन्हा टारगेट किलिंग (Target Killing) कि इस घटना को लेकर कहा कि इस बर्बर आतंकी हमले की केवल निंदा करना ही काफी नहीं हो सकता. मृतकों के परिजनों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशनों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि इकोसिस्टम किस तरह के समाप्त हो इसकी कोशिश की जा रही है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आगे कहा कि अब दूसरों के इशारे पर जम्मू-कश्मीर में अब बंदी नहीं होती. स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई होती है. जम्मू-कश्मीर में अब किसी को दुकान और कारोबार कोई जबरदस्ती बंद नहीं करा सकता है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आम नागरिक अमन-चेन से रोजी-रोटी कमाए इसकी पूरी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा घाटी में टेरर फंडिंग पर काफी हद तक अंकुश लगाया गया है. स्पोर्ट सिस्टम को चलाने वाले लोगों के ताबूत में आखिरी कील भी लगाई जाएगी.
घाटी से जल्द खत्म करेंगे आतंकवाद
एलजी मनोज सिन्हा ने टारगेट किलिंग के शिकार गैर-कश्मीरी लोगों की मौत को लेकर कहा कि वह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि आतंक को जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर से पूरी तरह खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मौत का कोई मुआवजा नहीं होता. जिस परिवार का दिया बुझ जाता है उसका कोई देखने वाला नहीं होता वह इस बात को अच्छी प्रकार से जानते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग इन आतंकवादियों का शिकार हुए हैं उनके प्रति उनकी पूरी संवेदना है. उन्होंने कहा कि वह इस बात का विश्वास दिलाते हैं कि संपूर्ण जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा करने की पूरी कोशिश की जाएगी.
ताज़ा वीडियो
घाटी में दहशत का माहौल
गौरतलब है कि कश्मीर में पिछले सोमवार (17 अक्टूबर) की देर रात दक्षिण कश्मीर के शोपियां में उत्तर प्रदेश के दो श्रमिकों की गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. आतंकी घटना में मारे गए मृतकों की पहचान कन्नौज जिले के मुनीष अहमद व सागर अली के रूप में हुई. श्रमिकों पर उस समय हमला किया गया जब वे अपने घर में गहरी नींद में सो रहे थे. आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से उनपर हमला किया. उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी.
इस घटना से दो दिन पहले ही आतंकियों ने शोपियां जिले में ही 15 अक्टूबर को कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी थी. आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट को उस समय गोली मार दी जब वह घर के बाहर अपने बगीचे की तरफ जा रहे थे. घाटी में एक के बाद एक इन आतंकी हमलों के बाद से ही दहशत का माहौल है. कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है.
इसे भी पढ़ेंः-