Terrorist Attack in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर से बुधवार देर रात बड़ी खबर सामने आई. यहां कठुआ जिले में एक सीमा पुलिस चौकी (बीपीपी) के पास देर रात विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर शाम कठुआ जिले के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से लगे बीपीपी सान्याल के पास विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी थी.
जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि “बताया जा रहा है कि हीरानगर पुलिस थाना अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा पुलिस चौकी सान्याल के पास लोगों ने विस्फोट की आवाज सुनी. इस सूचना के बाद से ही पुलिस टीम हरकत में है.” उन्होंने कहा कि इस विस्फोट की सटीक प्रकृति अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी चल रही है.
4-5 गांवों में सुनाई दिया धमाका
रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास के चार पांच गांवों के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी. लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. बता दें कि धमाका स्थल के पास यहां कठुआ बॉर्डर पुलिस की सन्याल पुलिस पोस्ट भी है और वहां से अंतरराष्ट्रीय सीमा मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर है. आप एक छोर से खड़े होकर आराम से पाकिस्तान के गांव देख सकते हैं.
जनवरी में हुए आतंकी हमले में 4 की हुई थी मौत
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से यहां आतंकवादी हमलों में बड़ी गिरावट आई है. हालांकि कभी कभी आतंकवादी हमला करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं. पिछले 6 महीने में कई आतंकवादी हमले हुए हैं जिनसे जान-माल का नुकसान हुआ है. इसी साल जनवरी में राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में आतंकवादियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों पर फायरिंग की. इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 7 घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें