Jailer Box Office Collection Day 19: मेगास्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ ने सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए 19 दिन पूरे कर लिए हैं. नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जेलर’ इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से एक बनकर उभरी है. एक्शन कॉमेडी फिल्म ने अब तक भारत में सभी भाषाओं में अनुमानित 318.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘जेलर’ का 19वें दिन का कलेक्शन कितना रहा है?
‘जेलर’ ने रिलीज के 19वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया?
‘जेलर’ से रजनीकांत ने सिल्वर स्क्रीन पर दो साल बाद ग्रैंड कमबैक किया है. थलाइवा की इस फिल्म को सनी देओल की ‘गदर 2’ की आंधी के बीच भी ऑडियंस से भरपूर प्यार मिला है. फिल्म पहले दिन से ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 235.85 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं दूसरे हफ्ते में ‘जेलर’ ने 62.95 करोड़ रुपये की कमाई की. जेलर ने अपने तीसरे शुक्रवार को 3.40 करोड़ रुपये, तीसरे शनिवार को 6.25 करोड़ रुपये और तीसरे रविवार को 6.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जेलर’ ने रिलीज के 19वें दिन 3 करोड़ रुपयों का अनुमानित कमाई की है.
- इसी के साथ ‘जेलर’ की 19 दिनों की कुल कमाई अब 319.35 करोड़ रुपये हो गई है.
जेलर का दुनियाभर में बजा डंका
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, जेलर ने रविवार को दुनिया भर से कुल 607.29 करोड़ रुपये की कमाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 में रिलीज 2.0 के बाद जेलर यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी तमिल फिल्म है.
#Jailer WW Box Office#600CrJailer – HOUSE FULL shows even on 3rd Sunday helps the film to go past the magical ₹600 cr mark on the 18th day.
||#Rajinikanth #ShivaRajKumar | #Mohanlal|| #2Point0 was the FIRST film to enter this club from Tamil Cinema on the 10th day of its… pic.twitter.com/zVhTidnzbw
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 28, 2023
नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित, ‘जेलर’ एक कमर्शियल एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें रजनीकांत टाइगर मुथुवेल पांडियन की भूमिका में हैं. फिल्म में विनायकन, राम्या कृष्णन और वसंत रवि भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ धमाकेदार कैमियो रोल में नजर आये हैं.