भारत के सभी राज्य में अच्छी-अच्छी घूमने की जगहें हैं. सभी राज्यों में सुंदर स्थानों को देखने का अवसर मिलता है. देश के अलावा विदेशों से भी पर्यटक हर राज्य को देखने आते हैं. साथ ही इन्हें काफी पसंद भी करते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सप्ताह के अंत में “क्लासिकल खजुराहो” रेल टूर पैकेज दिल्ली से लॉन्च किया है.
जिसमें 03 रातों – 04 दिनों के लिए किफायती टूर मूल्य के साथ 3 टियर एसी में कन्फर्म ट्रेन टिकट शामिल हैं. यात्रा में केन नदी पर स्थित रनेह फॉल नाम के खूबसूरत झरने की सैर भी शामिल है. केन नदी पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को घेरती है और रनेह जलप्रपात ठीक वहीं स्थित है जहां से यह पार्क शुरू होता है, यह झरना चारों ओर चट्टानों और अचूक टीलों के सुंदर परिवेश से घिरा हुआ है.
कितने दिनों का है ये पैकेज
IRCTC ने खजुराहो के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप खजुराहो के कई सुंदर स्थानों का दौर कर सकेंगे. इस IRCTC के टूर पैकेज का नाम CLASSICAL KHAJURAHO (NDR085) है. यह टूर पैकेज 3 रातें और 4 दिनों का है. यह टूर पैकेज मार्च के आखिरी डेट से दिल्ली से शुरू होगा.
क्या-क्या होगा
ट्रेन संख्या 12448 (यूपी संपर्क क्रांति) द्वारा 20:10 बजे निज़ामुद्दीन (NZM) से ले जाया जाएगा. खजुराहो रेलवे स्टेशन पर 06:40 बजे ट्रेन पहुंच जाएगी. फिर होटल में चेक इन करवाया जाएगा. होटल में नाश्ते के बाद पश्चिमी समूह के मंदिरों के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए ले जाया जाएगा. दोपहर के भोजन के लिए होटल वापस आना होगा और फिर पूर्वी और दक्षिणी मंदिरों का दौरा करवाया जाएगा. शाम को पश्चिमी मंदिर समूह में लाइट एंड साउंड शो का आनंद लेना होगा.रात्रि भोजन और रात्रि विश्राम खजुराहो में. होटल में नाश्ता के बाद. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करवाया जाएगा. दोपहर में चेक आउट होगा होटल में दोपहर का भोजन करेंगे. दोपहर के भोजन के बाद रनेह फ़ॉल का भ्रमण होगा. बाद में लगभग 05:15 बजे खजुराहो रेलवे स्टेशन के लिए जाना होगा. फिर ट्रेन में रात भर की यात्रा के बाद सुबह दिल्ली. यदि आप भी इस टूर पैकेज की बुकिंग करने की सोच रहे हैं, तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद से बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : वीकेंड पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, छत्तीसगढ़ की ये जगहें नहीं हैं जन्नत से कम