IOCL Non-Executive Recruitment 2023: इंजीनियरिंग पास किए युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. आईओसीएल ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है जिनके लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 1 मार्च 2023 से और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 20 मार्च 2023. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद इच्छुक और योग्य छात्र बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. लास्ट डेट के पहले ही फॉर्म भर दें वरना आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
इस तरह करें अप्लाई
आईओसीएल के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – iocl.com. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 513 पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
आईओसीएल के इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है. ये साइंस विषय से किया गया हो ये भी जरूरी है. इसके अलावा उसके पास इंजीनियरिंग में डिग्री, डिप्लोमा भी होना चाहिए. साथ ही आईटीआई सर्टिफिकेट वाले भी आवेदन कर सकते हैं. अगर एज लिमिट की बात की जाए तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 26 साल तय की गई है.
कितना है शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडबल्यूएस कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 150 रुपये देने होंगे. जहां तक सेलेक्शन की बात है तो इन पद पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.
मिलेगी इतनी सैलरी
इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के एक लाख रुपये से ज्यादा सैलरी मिलेगी. नोटिस के अनुसार वेतन 25,000 से लेकर 105000 रुपये तक है. लिखित परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल 2023 के दिन किया जाएगा और इस परीक्षा के नतीजे 15 मई 2023 के दिन जारी होंगे. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस नौकरी के लिए करें अप्लाई, एक लाख से ज्यादा होगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI