Interview Of BJP President JP Nadda Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi

JP Nadda: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी की नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा पर निधाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी बताएं ये जोड़ो यात्रा है या तोड़ो यात्रा है. भारत की जनता परिवारवादी पार्टियों को स्वीकार नहीं करेगी. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. 

एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी की धमक पूरी दुनिया में है. जो बाइडेन से लेकर जापान के प्रधानमंत्री तक उनकी तारीफ करते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड के समय उनके मैनेजमेंट ने साबित भी कर दिखाया कि कैसे उन्होंने 130 करोड़ की आबादी वाले देश को कवच देने का काम किया. 

बीजेपी अध्यक्ष ने इंडिया टीवी पर आप की अदालत में कहा कि हम चौबीसों घंटे काम करते हैं. पीएम मोदी ने इस देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है. आठ साल नहीं, जब से वो मुख्यमंत्री बने हैं तब से कोई रिकॉर्ड दिखा दे कि उन्होंने एक दिन, एक घंटे की भी छुट्टी ली हो. उन्होंने कहा कि हम काम में इतने रम गए हैं कि अब हमें इसमें ही आनंद आता है.

नीतीश को अब सम्मान नहीं मिल सकता: बीजेपी अध्यक्ष 

news reels

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर नड्डा ने कहा कि जो सम्मान उनको हमारे साथ मिल रहा था, वो कहीं नहीं मिल सकता. अब उन से संपर्क करने का हमारा कोई इरादा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी संख्या उन से ज़्यादा होने के बावजूद हमने उनको मुख्यमंत्री बनाया. 

इंटरव्यू के दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे पर भी धोखा देने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना का आकार अगर छोटा हो रहा है तो ये उनको देखना चाहिए. परिवार संभालने का काम उद्धव कर ही नहीं पाए.

सीमा विवाद पर बोले नड्डा 

भारत चीन सीमा विवाद को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ना आंख उठा कर बात करेंगे, ना आंख झुका कर बात करेंगे, आंखों में आंखें डाल कर बात करेंगे. उनके नेतृत्व में देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी को जेल से मिली थी जान से मारने की धमकी, कुख्यात गैंगस्टर ने किया था तीन बार फोन

Source link

By jaghit