INS Brahamputra damage to be assessed says Vice Chief Admiral Krishna Swaminathan severe fire incident

नौसेना के उपप्रमुख वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने मंगलवार (23 जुलाई, 2024) को कहा कि आग लगने के बाद एक तरफ झुके स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र को सीधा किया जा सकता है और घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा.

वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने कहा कि रविवार को भड़की आग के बाद लापता हुए नौसैनिक को युद्धपोत से बाहर निकलते देखा गया था और उसकी तलाश जारी है.

नौसेना ने एक विज्ञप्ति में बताया था कि मुंबई नौसैन्य डॉकयार्ड में खड़े बहुउद्देशीय युद्धपोत ‘आईएनएस ब्रह्मपुत्र’ पर 21 जुलाई की शाम को मरम्मत कार्य के दौरान आग लग गई थी. इसमें बताया गया था कि युद्धपोत के चालक दल ने डॉकयार्ड में तैनात दमकल कर्मियों और वहां खड़े अन्य जहाजों के कर्मचारियों की मदद से सोमवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया था.

विज्ञप्ति के मुताबिक, आग से युद्धपोत एक तरफ (बंदरगाह की ओर) झुक गया और तमाम कोशिशों के बावजूद उसे सीधा नहीं किया जा सका. दक्षिण गोवा के वास्को में ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने कहा, “यह एक दुखद घटना है, लेकिन नौसेना इसकी जांच करेगी. जो भी सुधारात्मक कदम उठाने की जरूरत होगी, वे जरूर उठाए जाएंगे.”

उन्होंने कहा, ‘आग को बुझाने के लिए बहुत ज्यादा पानी का इस्तेमाल किया गया. संभवत: इसी के कारण युद्धपोत का संतुलन बिगड़ गया और यह एक तरफ झुक गया. अभी यह ‘जेटी’ (घाट) पर टिका हुआ है.’ वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने कहा, ‘पानी निकालने के बाद युद्धपोत को एक बार फिर सीधा किया जा सकता है और हम नुकसान का आकलन भी कर सकते हैं.’

घटना के बाद लापता नौसैनिक के बारे में पूछे जाने पर नौसेना उपप्रमुख ने कहा, ‘हमें नहीं मालूम कि वह नौसैनिक कहां है. उसे जहाज से बाहर आते देखा गया था. उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं.’

यह भी पढ़ें:-
बजट में आंध्र प्रदेश को मिला तोहफा! TDP ने जताई खुशी, जानें CM चंद्रबाबू नायडू ने क्या कहा

Source link

By jaghit