Indian Maritime University Recruitment 2023: इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. इन पद की खास बात ये है कि सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स महीने के पौने दो लाख रुपये तक सैलरी पा सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद भरे जाएंगे. इन वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन लिंक 03 फरवरी 2023 के दिन खोला गया है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 05 मार्च 2023 है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी विवरण
इंडियन समुद्री विश्वविद्यालय में सीधी भर्ती, डेप्यूटेशन बेसिस पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 14 पद भरे जाएंगे, जिनका विवरण इस प्रकार है.
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 3 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 3 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 2 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार फाइनेंस – 2 पद
क्या है आवेदन के लिए पात्रता
इन पद पर आवेदन करने के लिए पात्रता पद के अनुसार है. मोटे तौर पर सिविल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही मास्टर्स डिग्री लिए कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं.
जहां तक एज लिमिट की बात है तो इन पद के लिए अधिकतम 40 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के माध्यम से होगा. इसके लिए ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा और पर्सनल इंटरव्यू होगा. ज्यादा डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को सातवीं सीपीसी के मुताबिक पे मेट्रिक्स लेवल 10 के अंतर्गत 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. विस्तृत जानकारी पाने के लिए imu.edu.in पर जाएं.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: कितनी पढ़ी-लिखी हैं राखी सावंत
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI