IND vs PAK World Cup 2023 Wishes:आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आयोजन 05 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुका है जोकि 19 नवंबर 2023 तक चलेगा. क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत समेत 10 देशों की टीम ने हिस्सा लिया है, जोकि राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत ग्रुप स्टेज पर एक दूसरे से भिडेंगी. इसके बाद टॉप 4 टीमें ही सेमीफाइन में पहुंचेंगी.
वर्ल्ड कप 2023 मैच में अब तक भारतीय क्रिकेट टीम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. इससे पहले 8 अक्टूबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की. वहीं 12 अक्टूबर 2023 को भारत का मुकाबला अफानिस्तान टीम के साथ था, जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की. अब 14 अक्टूबर 2023 को भारत का मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ होने वाला है.
हम सभी भारतवासी यही कामना करते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंचे और जीत हासिल करे. वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतना देश के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन और जीत के लिए आप अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को ये शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 शुभकामनाएं संदेश (World Cup 2023 Wishes in Hindi)
वर्ल्ड कप 2023 लेकर आना है
इंतजार कर रहा है हिंदुस्तान
भारतीय क्रिकेट टीम जिंदाबाद..
यह मैच जीतकर तुमने
सारे जग में धूम मचाई है,
इस मैच में कामयाबी मिली जो तुमको
उसकी तुमको बहुत बहुत बधाई है.
ये एक मैच तो बस शुरुआत है
तुम्हें आगे सभी मैच जीतते जाना है,
हासिल करने है कई बड़े लक्ष्य
बड़ी बड़ी टीमों को धूल चटाना है
भारतीय टीम को बहुत बहुत बधाई.
विराट लगायेगा फिर जोर
शोर करेगा भारत सारा
रोहित की कप्तानी में
वर्ल्ड कप होगा हमारा
क्रिकेट के फैन हम जबरदस्त
मैच देखेंगे होके मदमस्त
फिर से टीवी फोड़ेगा पाकिस्तान
और खुशियों में डूबेगा हिंदुस्तान
हार्दिक पंड्या की बॉलों से विरोधी हो रहे हैं बोल्ड
सब बोल रहे हैं इसको लेके जायेगा यह गोल्ड
होगा तालियों का शोर जब चमकेगा कोहली का बल्ला
गांव गली में देखो जीहोगा जश्न का हल्ला
विश्व क्रिकेट में इंडिया का सिक्का
चलेगा देखना जी जरूर
देख लीजिये आप ध्यान से
भारतीय क्रिकेट टीम का नूर
शतकवीर है कोहली अपना
चले तो छुड़ा दे छक्के
रह जाते देख बैटिंग इसकी
खिलाड़ी दुनिया के हक्के बक्के
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.