India Report 1016 New Covid Case In Last 24 Hours Total Active Case 13187

Corona India: भारत में कोरोना संक्रमण का असर अभी भी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 1016 नए मामले सामने आए और 3 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी. अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 63 हजार 968 हो गई है. इसी के साथ कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 13 हजार 187 रह गई.  

कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 514 पहुंच गया. 24 घंटे में कुल 3 मौत के मामलों में महाराष्ट्र के दो और राजस्थान के एक मरीज का नाम दर्ज किया गया है. देश में अब तक करीब 220 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 32 हजार 767 लोगों ने कोरोना से बचाव करने के लिए वैक्सीन ली. 

देश में संक्रमण दर
नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 13 हजार 187 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 372 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 फीसदी है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 20 हजार 267 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.76 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. 

News Reels

कोरोना के पिछले आंकड़े
भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

यह भी पढ़ें- NIA Raids: कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले में एनआईए का एक्शन, पूरे तमिलनाडु में 45 ठिकानों पर छापेमारी

Source link

By jaghit