india gold petrol iphone electonic items cars rate in Dubai

दुबई की चमक धमक देख लोगों को लगता है कि यह शहर काफी महंगा होगा. ये सच भी है. दुबई महंगे शहरों की लिस्ट में काफी ऊपर आता है, लेकिन यहां कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो भारत से सस्ती मिलती हैं.

दुबई की चमक धमक देख लोगों को लगता है कि यह शहर काफी महंगा होगा. ये सच भी है. दुबई महंगे शहरों की लिस्ट में काफी ऊपर आता है, लेकिन यहां कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो भारत से सस्ती मिलती हैं.

मौजूदा समय में एप्‍पल आईफोन का हर कोई दीवाना है. भारत में 15 Pro की कीमत करीब 1 लाख 28 हजार के आसपास है, जबकि दुबई में यह 4200 एईडी में मिल जाता है. भारतीय रुपये में 4200 एईडी की कीमत 95000 रुपये आती है.

मौजूदा समय में एप्‍पल आईफोन का हर कोई दीवाना है. भारत में 15 Pro की कीमत करीब 1 लाख 28 हजार के आसपास है, जबकि दुबई में यह 4200 एईडी में मिल जाता है. भारतीय रुपये में 4200 एईडी की कीमत 95000 रुपये आती है.

दुबई में भारत के अपेक्षा गाड़ियां भी काफी सस्ती मिलती हैं. यही वजह है कि यात्रियों के लिए इस्तेमाल होने वाली टैक्‍सी में भी मर्सिडीज, बीएमडब्‍ल्‍यू, फॉर्च्‍यूनर जैसी महंगी गाड़ियां नजर आ जाती हैं.

दुबई में भारत के अपेक्षा गाड़ियां भी काफी सस्ती मिलती हैं. यही वजह है कि यात्रियों के लिए इस्तेमाल होने वाली टैक्‍सी में भी मर्सिडीज, बीएमडब्‍ल्‍यू, फॉर्च्‍यूनर जैसी महंगी गाड़ियां नजर आ जाती हैं.

इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि फॉर्च्‍यूनर के टॉप मॉडल का दाम जहां भारत में 51 लाख 44 हजार के करीब है. वहीं दुबई में यह मॉडल करीब 172900 एईडी में आ जाता है. भारतीय रुपये में यह राशि 39 लाख 2 हजार 353 रुपये होती है.

इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि फॉर्च्‍यूनर के टॉप मॉडल का दाम जहां भारत में 51 लाख 44 हजार के करीब है. वहीं दुबई में यह मॉडल करीब 172900 एईडी में आ जाता है. भारतीय रुपये में यह राशि 39 लाख 2 हजार 353 रुपये होती है.

भारत में पेट्रोल काफी महंगा है. राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत मौजूदा समय में 94.72 रुपये लीटर है. वहीं दुबई में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 2.85 एईडी है. भारतीय रुपये में देखा जाए तो यह 64.32 रुपया आता है.

भारत में पेट्रोल काफी महंगा है. राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत मौजूदा समय में 94.72 रुपये लीटर है. वहीं दुबई में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 2.85 एईडी है. भारतीय रुपये में देखा जाए तो यह 64.32 रुपया आता है.

भारत में जहां इलेक्‍ट्रोनिक आयटम के दाम आसान छू रहे हैं. वहीं दुबई में यह काफी सस्ते नजर आते हैं. भारत में अगर 42 इंच सैमसंग टीवी की कीमत देखें तो वह 26990 रुपये है. वहीं दुबई में यही मॉडल 905 दिरहम (20500 रुपये) में मिल जाता है.

भारत में जहां इलेक्‍ट्रोनिक आयटम के दाम आसान छू रहे हैं. वहीं दुबई में यह काफी सस्ते नजर आते हैं. भारत में अगर 42 इंच सैमसंग टीवी की कीमत देखें तो वह 26990 रुपये है. वहीं दुबई में यही मॉडल 905 दिरहम (20500 रुपये) में मिल जाता है.

Published at : 17 Mar 2024 04:39 PM (IST)

विश्व फोटो गैलरी

विश्व वेब स्टोरीज

Source link

By jaghit