India Coronavirus Cases Update: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है जिससे केंद्र और राज्य सरकारें राहत की सांस ले रही हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 1 हजार 331 मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 15 लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचारधीन मरीज़ों की संख्या 25 हजार 178 से गिरकर 22 हजार 742 तक आ गए हैं. मंगलवार को जारी अपडेट की माने तो देश में संक्रमितों की कुल संख्या अब 4 करोड़ 49 लाख 72 हजार 800 हो गई है. वहीं, अब तक इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 31 हजार 707 तक आ पहुंचा है.
कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर…
मंत्रालय के मुताबिक, उपचारधीन मरीज़ों की संख्या 22 हजार 742 है जो संक्रमितों का 0.6 प्रतिशत है. वहीं, कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत तक आ पहुंची है.
#COVID19 | India reports 1,331 new cases and 3,752 recoveries in the last 24 hours; the active caseload stands at 22,742.
(Representative image) pic.twitter.com/yM1xTeIhiK
— ANI (@ANI) May 9, 2023
महाराष्ट्र में कोरोना का हाल?
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये और इससे एक और व्यक्ति की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 81,67,595 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 1,48,538 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में 176 लोग स्वस्थ हुए
रविवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 177 मामले सामने आये थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 176 लोग स्वस्थ हुए जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 80,17,530 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,628 है.
यह भी पढ़ें.