India Corona Cases Reports 474 New Covid Cases Lowest In 31 Month 15th Nov 2022

Covid India: भारत में कोरोना संकट काफी कम हो गया है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 474 नए मामले सामने आए और 1 संक्रमित ने अपनी जान गंवा दी. अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 67 हजार 398 हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए. इसी के साथ कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7 हजार 918 रह गई.

देश में अब तक करीब 220 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 13 हजार 909 ने कोरोना से बचाव करने के लिए वैक्सीन ली. कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 533 पहुंच गया. 24 घंटे में 1 मौत का मामला सामने आया है. जिस व्यक्ति की मौत हुई वो गुजरात का है. अप्रैल 2020 से पहली बार एक्टिव मरीज़ों की संख्या में 10 हज़ार तक की कमी आई है. 6 अप्रैल 2020 को देश में कोविड-19 के 354 मामले सामने आये थे.

देश में संक्रमण दर
नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7 हजार 918 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.02 फीसदी है.  मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 27 हजार 724 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.81 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

कोरोना के पिछले आंकड़े
भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

News Reels

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

ये भी पढ़ें:फ्रिज में लिव-इन पार्टनर की बॉडी और कमरे के अंदर दूसरी लड़की के साथ आफताब, खौफनाक श्रद्धा मर्डर केस की पूरी कहानी

Source link

By jaghit