India 6,168 New Covid Cases 21 Virus Related Deaths In Country

[ad_1]

COVID-19 Updates: भारत में लोगों के कोविड संक्रमण (COVID Infections) की चपेट में आने का सिलसिला लगातार जारी है. इन संक्रमणों की संख्या में 6,168 नए कोविड केस और जुड़ गए हैं. अभी तक देश में कोराना संक्रमण से 5,27,932 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें बीते 24 घंटों में इस संक्रमण से हुई 21 मौतें भी शामिल हैं. इनमें दो मौतें केरल (Kerala) में दर्ज की गई हैं. कोविड का ये लेखा-जोखा शुक्रवार सुबह 8 बजे तक का है. 

24 घंटे में 6 हजार से अधिक कोविड केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 6,168 नए कोरोना वायरस ( Coronavirus) संक्रमणों के साथ भारत में कोविड ​​​​-19 (COVID-19) मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,42,507 हो गई. अब तक इस संक्रमण की वजह से 5,27,932 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. इसमें बीते 24 घंटों में कोविड-19 से हुई 21 मौतें भी शामिल हैं.

इन 21 मौतों में से दो मौतें केरल में दर्ज की गई हैं. जबकि बाकी बची 19 नई मौतों में महाराष्ट्र ( Maharashtra) के चार, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के तीन-तीन, छत्तीसगढ़ और गुजरात के दो-दो और हरियाणा (Haryana), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh),ओडिशा और उत्तर प्रदेश के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.13 फीसदी शामिल है. इनमें ऐसे  98.68 फीसदी संक्रमित लोग जो पहले एक बार इस बीमारी का सामना कर चुके हैं वो इस संक्रमण से लड़ने में सक्षम हैं.

कोविड के एक्टिव केस लोड में आई गिरावट

यहां यह राहत की बात है कि कोविड के एक्टिव केसों में कमी आई है. मंत्रालय के मुताबिक ये घटकर 59,210 रह गए हैं. कोविड-19 के एक्टिव केस लोड (Caseload) में 24 घंटे के दौरान 3,538 केसो की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड के रोजाना पॉजिटिव केसों की दर 1.94 फीसदी और सप्ताह में 2.51 फीसद है. इस बीमारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,38,55,365 हो गई है. इसके साथ ही मौजूदा वक्त में कोविड-19 संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. 

अब तक लगीं 212.75 करोड़ डोज

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान (Nationwide COVID-19 Vaccination Drive) के तहत अब तक देश में COVID वैक्सीन (Vaccine) की 212.75 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. भारत की कोविड-19 टैली (COVID-19 Tally) ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था और 19 दिसंबर, 2020 को ये आंकड़ा एक करोड़ पहुंच गया था. भारत ने 4 मई को दो करोड़, बीते साल 23 जून को तीन करोड़ और इस साल 25 जनवरी तक चार करोड़ के गंभीर स्तर तक पहुंच गई. 
 

ये भी पढ़ेंः

COVID-19 Cases: कोरोना संक्रमण के आज आए 10,126 नए मामले, पिछले 266 दिनों में सबसे कम कोविड-19 केस

Coronavirus: देश में आज फिर बढ़े कोरोना के मामले- पिछले 24 घंटों में 7,946 नए केस, एक्टिव केस में और कमी

 

 

 

[ad_2]

Source link

By jaghit