​IKEA Layoffs 10 Thousand Employees Stopped Working Know Details Here

IKEA Layoffs: कोरोना के दौरान कई लोगों ने अपनी जान गंवाई तो कइयों ने अपनी नौकरी. इसी तरह अब रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे है युद्ध का असर भी लोगों की नौकरियों पर पड़ना शुरू हो गया है. इसी तरह का झटका दिग्गज स्वीडिश फर्नीचर कंपनी IKEA को अपने कर्मियों को देना पड़ा है. हालांकि IKEA ने गुरुवार को पूरे वर्ष की बिक्री में छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने की जानकारी दी है. लेकिन कंपनी ने मुद्रास्फीति और रूस से अपना काम समेटने के कारण इसे ‘चुनौतीपूर्ण’ वर्ष के रूप में बताया है.

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के साथ ही रूस में खुदरा परिचालन रोकने वाली कंपनी को रूस में अपने 12,000 कर्मचारियों में से लगभग 10,000 को पहले ही अलविदा कहना पड़ा. आइकिया कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही मशहूर कंपनी है. रूस- यूक्रेन के मध्य युद्ध के बाद आइकिया ने अपनी 17 दुकानें बंद कर दीं और देश में उत्पादन बंद कर दिया. यह कंपनी 15,000 कर्मचारियों के साथ युद्ध से पहले सबसे बड़े वेस्टर्न कंपनियों में से एक गिनी जाती थी.

युद्ध के कारण मार्केटिंग पर पड़ा असर
आइकिया के स्टोर्स का मैनेजमेंट का कार्य देखने वाली Ingka के सीईओ जेस्पर ब्रोडिन ने बताया है कि Ikea के रूसी स्टोर में 12,000 खुदरा कर्मचारियों में से करीब 10,000 कर्मचारियों को अलविदा कहना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के लगातार हमलों की वजह से यूक्रेन के कई शहरों में बिजली सप्लाई ठप पड़ गई है. इस युद्ध ने मार्केटिंग पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है. जिसके चलते IKEA जैसी कंपनी में 10,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. रूस में आइकिया करीब पिछले 22 साल यानि कि वर्ष 2000 से मौजूद है. जहां 15,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते थे.

​​Jobs 2022: 5वीं पास उम्मीदवार पूरा कर सकते हैं सरकारी नौकरी पाने का सपना, इस राज्य में निकली 2748 पद पर भर्ती

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: