IIT Vacancy 2023: सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कई पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट staffrect.iitp.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 मई 2023 है.
इस भर्ती अभियान के तहत अनुबंध के आधार पर 109 गैर-शिक्षण पद को भरा जाएगा. जिनमें डिप्टी रजिस्ट्रार, डिप्टी लाइब्रेरियन, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर आदि पद शामिल हैं. इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पद के आधार पर प्रासंगिक विशेषज्ञता में डिप्लोमा / एमबीबीएस / बीई / बीटेकएमई / एमटेकएमसीए / एमएमसी/ पीएचडी या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 27 साल से लेकर 50 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
ग्रुप ए पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपये, ग्रुप बी पद के लिए 1000 रुपये और ग्रुप सी पद के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूबीपी / महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित/ट्रेड टेस्ट, इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 80,000 रुपये से लेकर 90,000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.
ये हैं जरूरी तारीखें
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 20 अप्रैल 2023
- आवेदन करने की लास्ट डेट: 15 मई 2023
- आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट: 15 मई 2023
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- Government Jobs 2023: सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर! कई पद पर निकली वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI