IIFCL Recruitment 2023 For 26 Assistant Manager Posts Apply From 11 March Know Details Sarkari Naukri

IIFCL Assistant Manager Recruitment 2023: इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन 1 मार्च को जारी हुआ है लेकिन आवेदन अभी चालू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 11 मार्च 2023 से. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है इसके लिए आपको आईआईएफसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – iifcl.in.

ये है लास्ट डेट

आईआईएफसीए में निकले असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन 11 मार्च से शुरू होंगे और इन पद के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 02 अप्रैल 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म जरूर भर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर के कुल 26 पद भरे जाएंगे.

कौन है आवेदन के लिए योग्य

इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास इन में से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. एमबीए, पीजीडीएम, एलएबी, बीए एलएलबी (पांच साल की), सीए, बीई और बीटेक. जहां तक आयु सीमा की बात है तो ये पद के अनुसार अलग है. मोटे तौर पर 21 से 30 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. डिग्री के साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 1 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए.

आवेदन शुल्क कितना है

इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.

सेलेक्शन कैसे होगा

इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. प्री टेस्ट, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू आदि कई चरणों की परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. डिटेल नोटिस में देख सकते हैं.

सैलरी कितनी है

अगर इन पद पर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको महीने के 80,000 रुपये सैलरी मिलेगी. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: टीचर के 9712 पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit