IAF AFCAT 2023 Exam Registration Begins Apply Now At Afcat.cdac.in Indian Air Force

IAF AFCAT 2023 Registration Begins: इंडियन एयरफोर्स ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2022) के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट जो इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें पहले ये परीक्षा पास करनी होगी. इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – afcat.cdac.in इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर 2022 है. यानी मोटे तौर पर इस महीने के एंड तक आवेदन किया जा सकता है. 30 दिसंबर को शाम पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है.

क्या लिखा है नोटिस में

इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है कि जनवरी 2024 में शुरू होने वाले कोर्सेस के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. ये आवेदन शॉर्ट सर्विस कमीशन के फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए हैं. इसके साथ ही एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (फ्लाइंग ब्रांच के लिए) भी आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.

क्या है आयु सीमा

News Reels

फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच क लिए एज लिमिट 20 से 26 साल तय की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. इसके अलावा कैंडिडेट फिजिकल स्टैंडर्ड, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और सेलेक्शन प्रक्रिया आदि के बारे में वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस चेक कर सकते हैं.

वैकेंसी विवरण

कुल पद – 258

फ्लाइंग – 10 पद

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) – एई (एल) – 97, एई (एम) – 33 पद

ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) –  वेपन सिस्टम्स (डब्ल्यूएस) ब्रांच – 17, एडमिन – 48, एलजीएस-  21, अकाउंट्स-13, ईडीएन -10, एमईटी – 09  

कितनी फीस देनी होगी

वे कैंडिडेट्स जो एफकैट एंट्री लेवल के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 250 रुपये शुल्क देना होगा. हालांकि वे कैंडिडेट्स जो एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से रजिस्टर होंगे उन्हें शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.

यह भी पढ़ें: CAT परीक्षा की आंसर-की जारी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit