HSSC Group C Recruitment 2023 For 31902 Posts Registration Begins See Direct Link Here

HSSC Group C Recruitment 2023 Registration Begins: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एचएसएससी रोजगार पाने का बढ़िया मौका लेकर आया है. यहां 31902 अलग-अलग पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं क्योंकि रजिस्ट्रेशन लिंक खुल गया है. ऐसा करने के लिए हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – hssc.gov.in.

ये है लास्ट डेट

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के इन 31902 पद पर आवेदन कल यानी 16 मार्च से शुरू हो गए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 मई 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.

वैकेंसी विवरण

एचएसएससी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से विभिन्न विभाग, बोर्ड, कॉरपोरेशन, कमीशन वगैरह में कई पद पर भर्ती होगी. इनका विवरण इस प्रकार है. इसके अलावा भी दूसरे पद हैं पर ये मुख्य हैं.

कॉमन ग्रेजुएट लेवल पोस्ट – 6392

हायर सेकेंडरी लेवल पोस्ट – 5762

स्टेनोग्राफर पद – 1647

फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर – 2063 पद

एएलएम/शिफ्ट अटेंडेंट/इलेक्ट्रीशनय – 6486 पद

स्टाफ नर्स – 1554 पद

जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 880 पद

नहीं देनी होगी एप्लीकेशन फीस

एचएसएससी की इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है. यानी आप बिना फीस के आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि हरियाणा सीईटी परीक्षा का आयोजन पिछले साल नवंबर महीने में किया गया था. इसमें कुल 3,57,562 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है. ये कैंडिडेट्स जो ऊपर दी गई वैकेंसीज में से जिसकी भी पात्रता पूरी करते हों, वे अप्लाई कर सकते हैं.

इस डेट पर होगा एग्जाम

एसएसएससी ग्रुप सी एग्जाम का आयोजन 13 मई से 15 जुलाई 2023 के बीच किया जाएगा. अगर चयन के लिए मार्किंग स्कीम की बात करें तो सेलेक्शन प्रोसेस कुल 100 अंकों का होगा. इसमें लिखित परीक्षा के 97.5 प्रतिशत अंक होंगे और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया और अनुभव के 2.5 प्रतिशत अंक होंगे.

अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में निकली बंपर सरकारी नौकरी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit