HPPSC Recruitment 2023: केवल 12वीं करने के बाद भी सरकारी नौकरी पायी जा सकती है. एचपीपीएससी ऐसा मौका लेकर आया है. यहां बस कंडक्टर के 350 से ज्यादा पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हो गया है और इन भर्तियों के लिए 1 मई 2023 तक फॉर्म भरा जा सकता है. ये रिक्तियां क्लास III के लिए हैं. इन वैकेंसी के बारे में डिटेल में जानना हो या आवेदन करना हो, दोनों ही कामों के लिए आपको एचपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – hppsc.hp.gov.in.
कौन कर सकता है अप्लाई
एचपीपीएससी के बस कंडक्टर पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. इसके साथ ही उसके पास वैलिड कंडक्टर लाइसेंस होना चाहिए. अर्हता पूरी करने पर ही फॉर्म भरें. आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए 18 से 45 साल तक के कैंडिडेट्स की आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित होगी जो एमसीक्यू टाइप होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा. दोनों ही चरणों को पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन अंतिम होगा.
मिलेगी इतनी सैलरी
हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पे बैंड लेवल 3 के मुताबिक महीने के 20,200 से लेकर 64,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 360 पद भरे जाएंगे. याद रहे कि आवेदन करने और फीस भरने, दोनों की ही अंतिम तारीख 1 मई 2023 ही है.
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप पहले से कहीं काम कर रहे हैं तो वहां से एनओसी लाए बिना यहां नियुक्ति नहीं मिलेगी. कैंडिडेट्स को अपने जरूरी डॉक्यूमेंट ओटीआरएस पोर्टल पर अपलोड करने होंगे. ये वैकेंसी की संख्या टेंटेटिव है जिसमें बदलाव किया जा सकता है. ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI