Hot Weather In Europe In 2022 At Least 15000 Killed By Hot Weather In Europe | गर्मी ने इस बार तोड़े सारे रिकॉर्ड, WHO का दावा

Hot Weather In Europe in 2022: क्लाइमेट चेंज की वजह से धरती पर तापमान बढ़ने से कई तरह की आपदाएं इस साल दुनिया देख चुकी है. पहले यूरोप, चीन और जापान में भीषण गर्मी, तो उसके बाद पाकिस्तान में भयंकर बाढ़ ने काफी विनाश मचाया. लेकिन अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को गर्मी को लेकर जो आंकड़ा जारी किया है, वह काफी हैरान करने वाला है.

WHO की मानें तो 2022 में अब तक गर्म मौसम के कारण यूरोप में कम से कम 15,000 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें स्पेन और जर्मनी सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शामिल हैं.

कई मौत की जानकारी दर्ज नहीं

डब्ल्यूएचओ के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हंस क्लूज ने एक बयान में कहा, ‘अब तक प्रस्तुत किए गए देश के आंकड़ों के आधार पर अनुमान है कि 2022 में विशेष रूप से गर्मी के कारण कम से कम 15,000 लोगों की मौत हो चुकी है. स्पेन में लगभग 4 हजार लोगों की मौत, पुर्तगाल में 1 हजार से अधिक लोगों की मौत, यूनाइटेड किंगडम में 3,200 से अधिक लोगों की मौत और जर्मनी में लगभग 4,500 लोगों की मौत गर्मियों के 3 महीनों के दौरान रिकॉर्ड की गई थी.’ उन्होंने मौत के इन आंकड़ों के और बढ़ने की आशंका जताई है. उनका कहना है कि कई मौत की जानकारी रिकॉर्ड में दर्ज भी नहीं हो सकी होगी.

News Reels

  

जून और जुलाई में था बड़ा संकट

इस साल जून और जुलाई के बीच गर्मी ने यूरोपीय देशों को काफी परेशान किया था. यहां हीटवेब की वजह से फसलें सूख गईं थीं. सूखे के अलावा जंगलों में भी रिकॉर्ड आग के मामले सामने आए. सूखे की वजह से यूरोप के अलावा चीन में भी बिजली संकट बुरी तरह से गहरा गया था.

ब्रिटेन में पहली बार इतना अधिक रहा तापमान

जून और जुलाई के बीच लगातार हीटवेव से ब्रिटेन सबसे ज्यादा परेशान हुआ. ब्रिटेन में पहली बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (104 डिग्री फ़ारेनहाइट) तक देखा. इस दौरान यूरोप में लगभग 24,000 अतिरिक्त मौतें देखी गईं. रिकॉर्ड शुरू होने के बाद से जून-अगस्त के तीन महीने यूरोप में सबसे गर्म थे और असाधारण रूप से उच्च तापमान ने मध्य युग के बाद इस महाद्वीप का सबसे खराब सूखे वाला एरिया घोषित किया.

ये भी पढ़ें

‘अनामिका’ को नहीं मिल सका इंसाफ, जांच में खामियों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दरिंदगी के आरोपियों को किया बरी

Source link

By jaghit