Himachal Election: हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग हो चुकी है. वैसे तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला रहा, लेकिन इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी (AAP) भी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 66.37 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग सिरमौर में 72.79 फीसदी हुई. वहीं किन्नौर में सबसे कम, जहां 62 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. बता दें कि 2017 में हुए पिछले चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
किस जिले में कितनी वोटिंग हुई?
हिमाचल प्रदेश में 66.06 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा 72.39 प्रतिशत वोट सिरमौर जिले में पड़े हैं. इसके बाद सोलन में 68.48 फीसदी, ऊना में 67.67 प्रतिशत और लाहौल स्पीति में 67.50 फीसदी मतदान हुआ है. बिलासपुर में 66. 72%, चम्बा में 63.09%, हमीरपुर में 64.74%, कांगड़ा में 64.07%, किन्नौर में सबसे कम 62%, कुल्लू में 64.59%, शिमला 66.21% और सोलन में 68.48 फीसदी लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. मंडी जिले 66. 85 वोटिंग हुई. मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.
सीएम क्या बोले?
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक ट्वीट कर वोटिंग के बाद कहा, ‘हर्ष का विषय है कि आज प्रदेशभर में हुए मतदान में सभी वर्ग के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह रहा. मतदान करने वाले समस्त मतदाताओं का हार्दिक आभार. आप सभी के सहयोग से चुनाव प्रचार तथा मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, इसके लिए भी सभी का आभार.” वहीं वोटिंग से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से अपने बच्चों और हिमाचल के बेहतर भविष्य के लिए वोट ज़रूर देने की अपील की. बता दें कि आप पार्टी 68 में से 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल वोट करेगा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोजगार के लिए, हिमाचल वोट करेगा ‘हर घर लक्ष्मी’ के लिए. आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए.’’
News Reels
यह भी पढ़ें-
Himachal Older Voter: हिमाचल में 112 और 105 वर्षीय बुजुर्ग महिलाओं ने भी डाला वोट, सामने आई तस्वीरें