मेंटल हेल्थ पर असर
कोरोना ने जिन्हें अपना शिकार बनाया, उनमें डिप्रेशन, एंग्जायटी, याददाश्त कमजोर होने की समस्याएं देखने को मिली हैं. कोविड की वजह से अपनों को खाना, काफी दिनों तक आइसोलेट रहना और आर्थिक रूप से कमजोर होने से तनाव अपना शिकार बना लेती है. जिसकी वजह से मेंटल हेल्थ पर असर देखने को मिला है.
सांस की समस्याएं
ऐसे लोग जिन्हे कोराना हो चुका है, उनमें से ज्यादातर में कफ की शिकायत मिल रही है. लंबे समय तक कफ, सांस में परेशानी और सीने में जकड़न की समस्या हो रही है. जिन्हें पहले से ही सांस की समस्याएं हैं, वे ज्यादा परेशान हुए हैं.
हाइपरटेंशन
कोरोना के दौरान तनाव के चलते कई लोग हाईपरटेंशन की चपेट में भी आ गए हैं. इस महामारी के बाद बढ़ी बीपी की समस्याएं भी देखने को मिली हैं.
दिल की बीमारियां
कोविड 19 के बाद लोगों में दिल की बीमारियां भी देखने को मिली हैं. कोविड की चपेट में आ चुके लोगों की दिल की धड़कन अचानक से असामान्य भी हो रही है. ब्लड क्लॉट और हार्ट फेल जैसी शिकायतें भी आ रही हैं.
कैंसर
कोवीड 19 वायरस ने शरीर को हेल्दी रखने वाले कई प्रोटीन को नुकसान पहुंचाया है. जिससे कैंसर का रिस्क भी बढ़ सकता है. इम्यूनिटी कमजोर होने से कई गंभीर बीमारियां अपनी जद में लेने लगी हैं.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )