health tips oral cancer myths and facts mouth cancer prevention in hindi Myths Vs Facts: क्या सिर्फ तंबाकू खाने से ही होता है मुंह का कैंसर, शराब पी सकते हैं? जानें सच

Oral Cancer Myths and Facts : ओरल कैंसर यानी मुंह का कैंसर बेहद खतरनाक है. एक अनुमान है कि पूरी दुनिया में हर घंटे एक इंसान की माउथ कैंसर से मौत हो रही है. ज्यादातर मुंह के कैंसर का कारण तंबाकू होता है. इसके अलावा कुछ लोगों में पुराने घाव या छालों की वजह से भी मुंह का कैंसर हो सकता है.

तंबाकू, सिगरेट, सिगार, हुक्का पीने वालों में ओरल कैंसर का खतरा करीब 60 प्रतिशत ज्यादा होता है. हालांकि, इस कैंसर को लेकर कई तरह के कंफ्यूजन भी लोगों में है. जिसकी वजह से ये बीमारी ज्यादा खतरनाक बन जाती है. जानिए ओरल कैंसर से जुड़े कुछ मिथ और फैक्ट्स…

Myth : माउथ कैंसर के हाई रिस्क वालों की ही जांच होती है
Fact : ओरल कैंसर की जांच किसी भी स्टेज में की जा सकती है. शुरुआती स्टेज में जांच कर इस बीमारी को रोका जा सकता है. शुरुआत में इसकी जांच स्क्रीनिंग के जरिए की जा सकती है. इसके लिए मुंह, जीभ, गले और मसूढ़ों में कैंसर की जांच की जाती है.

Myth : माउथ कैंसर का खतरा युवाओं में कम रहता है.
Fact :  ओरल कैंसर को लेकर मिथ है कि यह सिर्फ उम्रदराज लोगों में ही होता है लेकिन इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. मुंह का कैंसर एटियलॉजिकल एजेंट की वजह से होता है, जो किसी भी उम्र में हो सकती है, इसलिए युवाओं को भी सावधान रहना चाहिए.

Myth : परिवार में किसी को माउथ कैंसर है तो इसलिए खतरा ज्यादा रहता है
Fact : अगर फैमिली में किसी को ओरल कैंसर है तो इसकी वजह से बच्चों में भी ये कैंसर हो सकता है. हालांकि, मुंह का कैंसर ज्यादातर मामलों में जेनेटिक नहीं होते हैं, फिर भी सावधान रहना चाहिए. ओरल कैंसर की प्रमुख वजह तंबाकू ही है.

Myth : शराब पीने से माउथ कैंसर का रिस्क नहीं रहता है
Fact :  मुंह में कॉमेन्सल बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो अल्कोहल को एल्डिहाइड में बदल सकता है, इसलिए अगर शराब नियमित तौर पर पीया जाए तो खतरनाक हो सकता है. इसकी वजह से ओरल कैंसर हो सकता है. ओरल कैंसर से बचने के लिए तंबाकू और शराब दोनों से दूरी बनानी चाहिए. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Myths Vs Facts: मिट्टी लगाने से ठीक हो जाती है चोट? ऐसा करने वालों के लिए बड़े काम की है ये खबर

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: