<p style="text-align: justify;"><strong>Ayushman yojna</strong>: केंद्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना देश भर में करोड़ों लोगों को फ्री इलाज की सुविधा दे रही है. लोग एक कार्ड बनवाकर ही 5 लाख तक का इलाज करवा रहे हैं. केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकारें भी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया आसान कर रही हैं. लोग अस्पताल व chief medical office जाकर कार्ड बनवा सकते हैं. अकेले यूपी में ही 15 लाख लोगों ने स्कीम का लाभ लिया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Uttar pradesh में 15 लाख से अधिक लोगों ने लाभ</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश में 2.16 करोड़ गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं. इनमें से 15 लाख लोगों ने स्कीम का लाभ लिया है. योगी सरकार ने प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट में सीएमओ को टारगेट जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.<br /><br /><strong>3 हजार हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश में तीन हजार से ज्यादा अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत उपचार की सुविधा है. यह सभी हॉस्पिटल योजना से एप्रूव्ड हैं. इसमें 1000 हजार से ज्यादा सरकारी अस्पताल और 2000 से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं। टाटा मेमोरियल, aims new delhi, pgi Chandigarh में इस कार्ड से इलाज करा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1350 बीमारियों का फ्री इलाज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">केंद्र सरकार की ओर से साफ निर्देश हैं कि गरीब व पिछड़े परिवारों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. यह पांच लाख का बीमा होगा. इसमें कम से कम 1350 बीमारियों का बिलकुल मुफ़्त में इलाज होगा। योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के सभी लोगों के aadhar card, राशन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, मोबाइल नंबर देना होगा.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें :</strong></p>
<p><strong><a title="Cancer: पीलिया नहीं जा रहा? कहीं यह कैंसर का इंडिकेशन तो नहीं…जरूर पढ़ें ये खबर" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/jaundice-is-not-going-away-is-there-an-indication-of-cancer-2227625" target="_blank" rel="noopener">Cancer: पीलिया नहीं जा रहा? कहीं यह कैंसर का इंडिकेशन तो नहीं…जरूर पढ़ें ये खबर</a></strong></p>
<p><a title="Dry fruits: कई बीमारियों को भगाने में रामबाण है यह ड्राईफ्रूट, खाकर देखिए" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/this-dry-fruit-is-a-panacea-to-drive-away-many-diseases-eat-it-and-see-2227750" target="_blank" rel="noopener"><strong>Dry fruits: कई बीमारियों को भगाने में रामबाण है यह ड्राईफ्रूट, खाकर देखिए</strong></a></p>