Guruwar Upay Do These Remedies Of Jaggery On Thursday You Will Get Success In Every Work

Thursday Remedies: गुरुवार का दिन बृहस्पति देव, श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन इन देवी-देवताओं की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती हैं.

कुंडली में अगर गुरु मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में खूब तरक्की मिलती है. सारे कार्य सफल होते हैं और आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलती है. वहीं गुरु कमजोर हो तो व्यक्ति को हर कार्य में असफलता मिलती है और आर्थिक तंगी भी बनी रहती है.

माना जाता है कि गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की पूजा करने और व्रत रखने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन गुड़ से किए जाने वाले कुछ उपाय तमाम परेशानियों से छुटकारा दिलाते हैं. आइए जानते हैं गुरुवार के दिन गुड़ के ये उपाय किस तरह किए जा सकते हैं.

गुरुवार के दिन करें गुड़ के उपाय

news reels

  • गुरुवार के दिन सुबह स्नान के बाद केले के पेड़ में भीगी हुई चने की दाल और एक गुड़ की डली डालें. 5 गुरुवार तक ऐसा लगातार करने से धन से जुड़ी सारी दिक्कतें दूर होती हैं. साथ ही मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.
  • गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को केले का भोग लगाना चाहिए. इस दिन उन्हें पीले फूल, चने की दाल के साथ गुड़ भी अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
  • गुरुवार की शाम को एक गुड़ की डली और 7 साबुत हल्दी की गांठ और एक रुपए के सिक्के को एक पीले कपड़े में बांधकर किसी अज्ञात जगह फेंक दें. माना जाता है कि ऐसा करने से अधूरी मनोकामना जल्द पूरी होती है.
  • इस दिन बृहस्पति देव को गुड़ चढ़ाने से सिर्फ गुरु के साथ-साथ सूर्य और मंगल ग्रह भी सकारात्मक प्रभाव देते हैं. इसके प्रभाव से गुरुवार के दिन इस कार्य को करने से आपके कामों में अड़चनें नहीं आएंगी और काम आसानी से बन जाएंगे.
  • अगर आपके करियर में बाधा आ रही है या फिर आप किसी इंटरव्यू में जा रहे हैं तो घर से निकलते समय रास्ते में किसी गाय को आटा या गुड़ खिलाना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से काम में सफलता मिलती है.
  •  प्रत्येक गुरुवार किसी जरूरतमंद व्यक्ति को गुड़ का दान करने से आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे मजबूत होने लगती है. गुरुवार के दिन गाय को आटे की लोई में गुड़ भरकर खिलाने से शादी में आ रही अड़चनें दूर होती हैं.

ये भी पढ़ें

बसंत पंचमी के दिन क्यों की जाती है सरस्वती पूजा? जानें इस दिन का महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Source link

By jaghit