Gurugram Fake Policeman Charge Forcefully Rs 1 40 Lakh From A Man And Woman By Threatening Fake Case

Gurugram News: गुरुग्राम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कार में बैठकर रात को चिप्स खाना एक युवक और उसकी दोस्त को भारी पड़ गया. उन्‍हें फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर नकली पुलिसवाले ने उनसे 1 लाख 40 हजार रुपए ठग लिए. उसके बाद ‘नकली पुलिसवाला’ वहां से फरार हो गया. इस मामले में पीडि़तों की शिकायत के आधार पर अब गुरुग्राम पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह घटना बुधवार रात करीब 8.15 बजे किंगडम ऑफ हेवन के पास की बताई जा रही है. एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी एक सहकर्मी के साथ रात को कार में बैठा था. वे दोनों चिप्‍स खा रहे थे. तभी पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति उनके पास आया. उसने कहा कि तुम दोनों इतनी रात को पब्लिक प्‍लेस पर कार में गंदा काम कर रहे हो. तुम्‍हारे खिलाफ कार्रवाई होगी. युवक के मना करने पर उस ‘खाकी वाले’ ने दोनों की आईडी दिखाने के लिए कहा. युवक का कहना है कि आईडी लेकर ‘खाकी वाले’ ने उसे अपनी जेब में रख लिया और फिर जबरन गाड़ी में बैठ गया. वह उन्हें जेल में बंद करने की धमकी देते हुए थाने चलने के लिए कहने लगा. इससे वे दोनों घबरा गए और पैसे देकर छूटने में भलाई समझी. 

किंगडम ऑफ हेवन के पास की घटना

जानकारी के मुताबिक, पुलिस के समक्ष यह शिकायत गुरुग्राम के सेक्टर-9 निवासी शुभम तनेजा ने दर्ज कराई है. उसकी शिकायत के अनुसार, नकली पुलिसवाले ने उसे और उसकी दोस्‍त को ठग लिया. तनेजा ने आरोप लगाया कि ‘खाकी वाले’ ने दोनों के मोबाइल फोन और पहचान पत्र ले लिए थे और उन्हें थाने ले चलने की धमकी दी. फिर उसने उनसे कहा कि अगर वे जाना चाहते हैं तो 2 लाख रुपए देकर बच सकते हैं.

news reels

रुपए लेकर हुआ रफूचक्कर 

तनेजा ने आगे कहा, ”उस (नकली पुलिसवाले) की धमकी से डरकर हम दोनों ने अपने एटीएम कार्ड से 1 लाख रुपये निकाले, इसके अलावा 40,000 रुपये उसे और दिए, जो कार में रखे थे. इस तरह हमसे 1.40 लाख रुपये लेने के बाद, उसने हमारे फोन और पहचान पत्र वापस कर दिए और फिर वहां से चला गया. हम अपने घर गए और ठगी का अहसास होने पर गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई.”

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु मेट्रो पिलर हादसे में महिला की मौत पर कर्नाटक ने लिया स्वत: संज्ञान, अधिकारियों से मांगा जवाब

Source link

By jaghit