Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने 43 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया. कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट (Congress Candidates List) में चर्चित नामों में पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया और घटलोडिया से अमी याग्निक को टिकट दिया गया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल करने में जुट चुकी हैं. 27 साल से गुजरात की सत्ता में काबिज बीजेपी एक ओर जहां विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखने की कोशिश करेगी. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस भी सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त दिख रही है, जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी गुजरात के सियासी मैदान में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है.
कांग्रेस ने 70-80 उम्मीदवारों के नाम किए फाइनल
शुक्रवार (4 नवंबर) को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया. इसके बाद कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी की. गुजरात चुनाव को लेकर आज सीईसी की यह दूसरी बैठक थी, जिसमें 70 से 80 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाए जाने की खबर है. इससे पहले कांग्रेस सीईसी की पहली बैठक में करीब 110 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग चुकी है.
Reels
आप ने सीएम उम्मीदवार का नाम किया घोषित
वहीं, दूसरी तरफ गुजरात की सत्तारूढ़ बीजेपी ने अभी तक चुनाव को लेकर अपने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने 100 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम भी शुक्रवार (4 नवंबर) को घोषित कर दिया. आप की ओर से इसुदान गढ़वी को सीएम का चेहरा बनाया गया है.
दो चरणों में होंगी वोटिंग
गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 99 सीट जीतकर लगातार छठी बार सत्ता हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने 77 सीट पर कब्जा किया था. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव दो चरण में एक और पांच दिसंबर को होंगे और वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.