Gujarat Election Results 2022 BJP MLA Kantilal Amrutiya Set To Win Morbi Seat

Gujarat Assembly Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों से लगभग तय हो गया है कि प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनने जा रही है. मोरबी निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया (Kantilal Amrutiya) ने शानदार जीत हासिल की है. कांतिलाल ने कांग्रेस उम्मीदवार जयंती पटेल को पछाड़ दिया है. मोरबी ब्रिज हादसे के दौरान बचाव कार्य से चर्चा में आए बीजेपी नेता कांतिलाल को जनता का आशीर्वाद मिला है. 

मोरबी निर्वाचन क्षेत्र उस समय चर्चा में आया था, जब 30 अक्टूबर को शहर में मच्छु नदी (Macchchu River) पर बना एक केबल पुल टूट गया था. उस दर्दनाक हादसे में 135 लोगों की जान चली गई थी.

कौन हैं अमृत कांतिलाल

मोरबी ब्रिज हादसे के दौरान लोगों की जान बचाने के चलते कांतिलाल चर्चा में आ गए थे. उनकी बहादुरी की चर्चा देशभर में हुई थी. इस नेक काम ने उन्हें मोरबी विधानसभा सीट का टिकट दिलाने में मदद की. अमृतिया मोरबी से पांच बार विधायक रह चुके हैं. इस सीट से वह लगातार सातवीं बार चुनाव लड़े हैं. अमृतिया, जिन्हें कानाभाई के नाम से जाना जाता है, उन्होंने 1995, 1998, 2002, 2007 और 2012 में मोरबी सीट से जीत हासिल की थी.

News Reels

कैसे आए चर्चा में?

मोरबी पुल हादसे के बाद, कांतिलाल अमृतिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह नदी में घुसकर बचाव अभियान में मदद की कोशिश करते हुए नजर आ रहे थे. इस सीट पर कांग्रेस ने जयंती पटेल और आम आदमी पार्टी ने पंकज रनसारिया को उतारा था. 

2017 में क्या थी स्थिति?

2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांतिलाल अमृतिया (Kantilal Amrutiya) ने मोरबी (Morbi) सीट से ही चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे. उस वक्त कांग्रेस नेता ब्रजेश मेरजा ने मोरबी सीट से जीत हासिल की थी. इस सीट पर 1980 से 2020 तक हुए 10 चुनाव और उपचुनाव में से 7 में बीजेपी जीत प्राप्त कर चुकी है. 

ये भी पढ़ें:

Gujarat Results 2022: गुजरात में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM की फजीहत, NOTA से भी कम वोट मिले

 

Source link

By jaghit