Gujarat ATS Indian Coast Guard Caught Pakistani Boat Carrying About 50 Kgs Heroin Worth 350 Crore

Gujarat News: गुजराज एटीएस (Gujarat ATS) को बड़ी कामयाबी मिली है. एटीएस ने 8 अक्टूबर को भारतीय तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभियान चलाया और अरब सागर में एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, इस पाकिस्तान नाव से 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 350 करोड़ रुपये है. इस मामले में आगे की जांच चल रही है और नाव को जखाऊ (कच्छ) लाया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के अधिकारी ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी नाव की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद शनिवार सुबह उन्होंने पाकिस्तानी नाव अल साकर में सवार 6 लोगों को 350 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ पकड़ा है.

एक साल में छठा ऑपरेशन

गौरतलब है कि भारतीय तटरक्षक बल का एटीएस के साथ पिछले एक साल में यह छठा ऑपरेशान है. वहीं बीते एक महीने में दूसरी बार सफलता हासिल हुई है. इससे पहले 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी नाव से लगभग 200 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी.

ये भी पढ़ें- नासिक बस अग्निकांड: मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, सीएम एकनाथ शिंदे का एलान

ये भी पढ़ें- YouTuber से मिलने की दीवानगी, 300 KM साइकिल चलाकर दिल्ली पहुंचा 13 साल का मासूम, पुलिस ने ऐसे ढूंढ़ निकाला

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: