Raghav Chadha In Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान की तरीख जैसे जैसे पास आती जा रही है वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियां अपना प्रचार भी जोरों से कर रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी गुजरात में पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने प्रचार की धार को और तेज कर दिया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ साथ पार्टी के दूसरे नेता भी मैराथन रैलियां कर रहे हैं और बीजेपी गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में जुटे हैं.
बुधवार, 09 नवंबर 2022 को राज्यसभा सांसद और गुजरात में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा का फिल्मी अंदाज देखने को मिला. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुजरात के नवसारी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा बीजेपी पर आक्रामक होते नजर आए और कहा कि अगर आजाद भारत में कोई ईमानदार नेता है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं.
फिल्मी अंदाज में क्या बोले चड्ढा?
इसी दौरान राघव चड्ढा ने बीजेपी पर हमला करते हुए फिल्मी अंदाज में नजर आए. उन्होंने दीवार फिल्म के डायलॉग का जिक्र करते हुए कहा कि ये बीजेपी वाले आते हैं हमें कहते हैं कि हमारे पास एजेंसियां हैं, ईडी है, सीबीआई है, इनकम टैक्स है, पुलिस है, मीडिया है और पैसा है, तुम्हारे पास क्या है? तो हम बीजेपी वालों को कहते हैं कि हमारे पास केजरीवाल है. इतना ही नहीं आप नेता ने कहा कि एक-एक गुजराती तय कर चुका है कि इस बार वो अपने बच्चों का भविष्य चुनेंगे, वो AAP को चुनेंगे.
News Reels
हमारे पास केजरीवाल है 🔥 pic.twitter.com/9qmhffzOwS
— AAP (@AamAadmiParty) November 9, 2022
‘आजाद भारत के सबसे ईमानदार नेता केजरीवाल’
राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आजाद भारत में अगर कोई ईमानदार नेता है तो अरविंद केजरीवाल और अगर कोई ईमानदार पार्टी है, तो वह है आम आदमी पार्टी. इतना ही नहीं बीजेपी के 30 हजार के पैकेज पर कहा कि गुजरात के लोगों को यह तय करना चाहिए कि वे बीजेपी को वोट देकर व्यापारियों को 30 हजार करोड़ का लाभ कमाना चाहते हैं या आप को वोट देकर लोगों को 30 हजाप करोड़ का लाभ कमाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी 13वीं लिस्ट, इस सीट से लड़ेंगे गोपाल इटालिया