​Rajasthan Sarkari ​​Naukri 2022 Apply For More Than 2900 Posts At Rsmssb.rajasthan.gov.in

Government Job For 10th Pass Candidate: जब सरकारी नौकरी की चाह मन में होती है तो पहला विचार यही आता है कि इसके लिए बहुत पढ़ाई करनी होगी. हालांकि कुछ केस में ऐसा नहीं होता. कई सरकारी नौकरियां ऐसी भी हैं जिनमें दसवीं के बाद ही अप्लाई किया जा सकता है. यहां आपको कांपटीशन तगड़ा फेस करना पड़ सकता है पर अगर आपमें योग्यता है तो नौकरी जरूर मिलती है. इनमें कई बार दसवीं के अंक भी बहुत महत्व रखते हैं क्योंकि कई जगहों पर मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स का चुनाव होता है. जानते हैं ऐसे ही कुछ ऑप्शंस जहां दसवीं के बाद नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है.

रेलवे में पा सकते हैं नौकरी

रेलवे में दसवीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका होता है. यहां ग्रुप सी और डी पद पर दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इनकी उम्र 18 से 33 के बीच हो सकती है. रेलवे को हर साल लाखों इम्प्लॉइज की जरूरत पड़ती है. यहां फिटर, हेल्पर, स्विचमैन, कांस्टेबल, अपरेंटिस, वेल्‍डर आदि कई पद पर काम किया जा सकता है.

डिफेंस और पार्लियामेंट्री फोर्स

News Reels

आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और सात पार्लियामेंट्री फोर्स में दसवीं पास कैंडिडेट्स को एंट्री लेवल जॉब्स मिलते हैं. कुछ पद के लिए आईटीआई डिप्लोमा और अपरेंटिसशिप मांग सकते हैं. अगर आप इच्छुक हों तो रिक्रूटमेंट रैली में भाग ले सकते हैं. यहां कुक, गार्डनर, मैकेनिस्ट, इंजन फिटर, आईटीआई वर्कर, पियून, कांस्टेबल आदि पद पर नौकरी पायी जा सकती है.

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन दसवीं पास कैंडिडेट्स को नियुक्ति देता है जब ये कंबाइंड मैट्रिकुलेशन/हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा पास कर लेते हैं. इसके लिए अधिकतर आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच होती है. ये सेंट्रल गवर्नमेंट की नौकरी है जिसके लिए ssc.nic.in पर अपडेट देखते रहें. यहां गार्डनर, पियून, वॉचमैन, ऑफिस अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर, रिसेप्सनिस्ट आदि के पद पर नौकरी मिल सकती है.

यूपीएसएसएससी हेल्पिंग स्टाफ 

यूपीएसएसएससी में हेल्पिंग स्टाफ की भर्तियां निकलती रहती हैं. ये भर्ती अलग-अलग सरकारी विभागों के लिए होती हैं जिनके लिए 18 से 25 साल के दसवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए upsssc.gov.in पर जॉब की संभावनाएं तलाश सकते हैं.

अन्य क्षेत्र भी हैं

इसके अलावा बैंकिंग, पीएसयू, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, पावर और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां दसवीं पास कैंडिडे्टस को नियुक्ति मिलती है. यहां डिस्टेंस एजुकेशन या ओपेन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए भी मौके होते हैं.  

यह भी पढ़ें: UTET परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां करें चेक 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit