TNPSC Recruitment 2023: नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर तमिलनाडु से आई है. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक राज्य में कृषि विभाग के तहत 93 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tn.gov.in के जरिए भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 फरवरी 2023 है.
ये भर्ती अभियान राज्य में कुल 93 पद पर भर्ती करेगा. जिनमें एग्रीकल्चर ऑफिसर के 37, हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 48 और असिस्टेंट निदेशक एग्रीकल्चर के लिए 08 पद शामिल हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर में M.Sc/B.Sc. की डिग्री होनी चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन फीस के लिए 150 रुपये और एग्जामिनेशन फीस के तौर पर 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड/ के माध्यम से कर सकते हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी
भर्ती अभियान के तहत कृषि अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवार को 37,700 से लेकर 1,38,500 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. वहीं, असिस्टेंट निदेशक एग्रीकल्चर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 56,100 से लेकर 2,05,700 रुपये तक वेतन मिलेगा. जबकि हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 37,700 से लेकर 1,38,500 रुपये तक वेतन प्रदान किया जाएगा.
ये हैं जरूरी तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 12 जनवरी 2023
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 10 फरवरी 2023
यह भी पढ़ें-
सरकारी नौकरी पाने के लिए यहां करें आवेदन, जानें योग्यता, अंतिम तारीख और एज लिमिट समेत जरूरी डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI