Government Jobs 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में आयोग की ओर से बम्पर पद पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 दिसंबर 2022 तय की गई है.
ये भर्ती अभियान 731 पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पद पर भर्ती करने के लिए चलाया जा रहा है. इस अभियान के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सक्रिय रहेगी। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के बीवीएससी, डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को एसएसएलसी परीक्षा पास होना चाहिए और भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1984 के तहत गठित तमिलनाडु राज्य पशु चिकित्सा परिषद के साथ पशु चिकित्सक के रूप में पंजीकृत होना चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होगा. जिसका आयोजन 15 मार्च 2023 को किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए अभ्यर्थियों को 150 रुपये के पंजीकरण शुल्क है और 200 रुपये के परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.
News Reels
सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार सैलरी मिलेगी. उम्मीदवारों को 56 हजार 100 रुपये से लेकर 2 अलख 5 हजार 700 रुपये का वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं
- इसके बाद होमपेज पर, “पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (तमिलनाडु पशुपालन सेवा)” पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें
- इसके बाद क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें
- अब दस्तावेज अपलोड करें
- फिर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
- अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रखें
यह भी पढ़ें-
International Toilet Day 2022: आखिर आज ही क्यों मनाया जाता है टॉयलेट डे? जानें क्यों है ये दिन खास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI