Goa Police Summon Delhi CM Arvind Kejriwal In Poster Case

Goa Police Summon Arvind Kejriwal: गोवा पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर गुरुवार (27 अप्रैल) को पेश होने के लिए कहा. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सरकारी संपत्ति और सार्वजनिक जगहों पर अवैध रूप से चुनावी पोस्टर बनाने और लगाने का केस दर्ज है. समन के मुताबिक, उन्हें पेरनेम पुलिस के सामने पेश होना होगा.

पेरनेम पुलिस ने अपने नोटिस में कहा कि मामले में जांच के दौरान सामने आया कि हमारे पास आपसे (अरविंज केजरीवाल) सवाल करने के उपयुक्त कारण है. हमारे पास आपसे (अरविंज केजरीवाल) सवाल करने के उपयुक्त कारण है. आपसे कहा जाता है कि आप भविष्य में ऐसा कुछ नहीं करेंगे. इस केस से जो भी जुड़े हैं, उन्हें आप डराएंगे नहीं. 

क्या आरोप है?
दरअसल आरोप है कि साल 2022 में हुए गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पब्लिक प्रॉपर्टी अवैध रूप से पोस्टर चिपकाए. इसी को लेकर गोवा पुलिस ने कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर के सेक्शन 41 (A)  तहत केजरीवाल को नोटिस भेजा गया है. बता दें कि इस इलेक्शन में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 2 सीटें जीती थी. 

ये भी पढ़ें- ‘8-10 महीने जेल जाने के लिए तैयार रहना होगा’, बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने पर मानाया जश्न

 

Source link

By jaghit