G20 New Delhi Leaders Declaration: नई दिल्ली लीडर्स घोषणा पत्र को सर्वसम्मति मिलने के बाद इसे भारत की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में गिना जा रहा है. विशेष रूप से यूक्रेन संघर्ष के संदर्भ में आम सहमति हासिल करने के बाद भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत काफी उत्साहित हैं. एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ कांत ने कहा कि जी-20 के सदस्य देशों से इस घोषणापत्र को लेकर पूरे 200 घंटे बातचीत की गई है. इतना ही नहीं रूस और चीन के साथ भी इस पर अलग से चर्चा की गई, जिसके बाद शुक्रवार रात को ही इसे मंजूरी मिल गई थी.
अमिताभ कांत ने ‘एक्स’ पर लिखा, “जी20 का सबसे जटिल हिस्सा रूस-यूक्रेन पर आम सहमति बनाना था. 200 घंटे की नॉन-स्टॉप बातचीत, 300 द्विपक्षीय बैठकें, 15 ड्राफ्ट्स के बाद ये संभव हुआ.” इसके साथ ही उन्होंने टीम वर्क की सराहना करते हुए अपने दो साथियों नायडू और ईनम गंभीर का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री ने मुझे भू-राजनीति पर दो उत्कृष्ट अधिकारी दिए, जिनके साथ के बाद ही ये काम अंजाम पर पहुंचा.
The most complex part of the entire #G20 was to bring consensus on the geopolitical paras (Russia-Ukraine). This was done over 200 hours of non -stop negotiations, 300 bilateral meetings, 15 drafts. In this, I was greatly assisted by two brilliant officers – @NagNaidu08 & @eenamg pic.twitter.com/l8bOEFPP37
— Amitabh Kant (@amitabhk87) September 10, 2023
पीएम मोदी का नेतृत्व दिखा
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ कांत ने कहा कि G20 घोषणापत्र को अंतिम रूप दिये जाने से आज की दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व प्रदर्शित हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक यह है कि हमने महिला सशक्तीकरण और लिंग समानता पर व्यापक ध्यान देने के साथ महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर क्या हासिल किया है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा में कुल 83 पैरा हैं और सभी 83 पैरा पर सभी देशों में शत-प्रतिशत सहमति है.
यह भी पढ़ें:-